खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
भगवान कार्तिकेय जी व गणेश भगवान का प्राकट्य महोत्सव मनाया
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर।
उप खंड श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम टेऊ सूडसर में चल रही शिव महापुराण कथा का छठे दिवस पर भगवान कार्तिकेय जी व गणेश भगवान का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया ।आज की कथा में परम श्रद्धेय संत श्री श्री 108 स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज कोलायत दशनाम आश्रम का आयोजन कर्ताओं की ओर से पुष्प वर्षा कर के अभिवादन किया एवम संतों की पूजा की गई।और प्रवचन के दौरान संत श्री ने श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से शब्द वाणी में कहा कि 84 लाख योनि में एक मनुष्य मात्र योनि है जिसमें अपने कल्याण करने एवं भगवान का भजन का अवसर मिला है। संत श्री ने दिव्य प्रवचन दिया और सभी श्रोताओं को अपनी मधुर वाणी से मंत्रमुग्ध किया
बड़ी संख्या में ग्राम वासी रहे मौजूद। कथा के दौरान सभी के साथ में कई गांवों से लोग आए। कोटासर करणी गौ सेवा समिति सहित गोपालसर संवतसर लिखमीसर तथा आसपास के अनेक गांवों से श्रद्धालु पहुंचे।
0 Comments
write views