खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
👇
🙏
✍️
मुकेश जोशी बने जिलाध्यक्ष
बीकानेर, 4 जुलाई। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिलाशाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय प्रतिनिधि चुनाव में लेखाकर्मियों में भारी उत्साह के चलते कुल 363 मतों में से 340 मत डाले गये जो कि 94% के करीब है।
निर्वाचन अधिकारी राकेश गुप्ता है अनुसार जिलाध्यक्ष के पद के लिये मुकेश जोशी को निर्वाचित घोषित किया गया। मुकेश जोशी को कुल 170 मत मिले एवं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भंवर प्रजापत को 21 मतो के अंतर से हराया। रणजीत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें 11 मत प्राप्त हुए।
निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्राप्त मतों के अनुसार निम्नांकित को प्रांतीय प्रतिनिधि घोषित किया जिसमे अशोक कुमार माली, जगदीश सारस्वत, भंवर चौधरी, मोतीराम, मनीष मेघवाल, श्रीलाल भाटी, गमेश कलवानी, दयानिधि तिवारी व भंवर प्रजापत शामिल है।
-----
0 Comments
write views