Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जैन गर्ल्स पीजी में हीमोग्लोबिन जाँच शिविर


खबरों में बीकानेर





औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇



🙏



✍️

जैन गर्ल्स पीजी में हीमोग्लोबिन जाँच शिविर

बीकानेर 
आज श्री जैन कन्या पी-जी-महाविद्यालय बीकानेर में जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा एनीमिया मुक्त बीकानेर कार्यक्रम के तहत हीमोग्लोबिन जाँच शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमे नर्सिंग ऑफिसर अभिषेक बारासा और उनके सहयोगी नर्सिंग कर्मियों की टीम द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं की हीमोग्लोबिन जाँच की गई। जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर इस जाँच शिविर में सहभागिता निभाई। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने छात्राओं को हीमोग्लोबिन जाँच के लिए अभिप्रेरित करते हुए कहा की एक स्वस्थ शरीर के लिए हीमोग्लोबिन अति आवश्यक तत्व हैं विशेषकर छात्राओं के लिए जिनको भविष्य में एक और शरीर को जन्म देना हैं। उनके लिए तो हीमोग्लोबिन अमरत्व के सामान हैं इस दौरान महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी हीमोग्लोबिन की जाँच करवाकर एनीमिया मुक्त बीकानेर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। 





























Post a Comment

0 Comments