खबरों में बीकानेर
ख
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
ख
✍️
बीकानेर : गुरुजन को समर्पित रहा दिवस, हर घर हर ठीये पर किया गुरु पूजन
गुरू पुर्णिमा पर गुरु से लिया आशिर्वाद,
गुरु की गहराई समुन्दर से ज्यादा गहरी - महंत सरजूदास
बीकानेर। बुधवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गंगाशहर मे सुजानदेसर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम सियाराम बाबा आश्रम में परम पूज्य परमहंस श्री सियाराम जी गुरु महाराज जी की परम पूज्य श्री गुरु महाराज श्री श्री 108 श्री महंत श्री रामदास जी महाराज जी की पूजा आरती आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महंत सरजूदास जी ने वहां उपस्थित सभी भक्त जनो से कहा कि गुरु के ज्ञान बिना जीवन व्यर्थ हैं, गुरु से प्राप्त ज्ञान समुन्दर की गहराई से ज्यादा गहरा होता हैं। महाराज जी ने कहा कि हर व्यक्ति का प्रथम गुरु उनकी मां होती हैं वह सदैव पूजनीय होती हैं। मां के बाद ही गुरु का दर्जा होता हैं।
महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज जी के समस्त भक्त जनों ने आश्रम के महंत श्री महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज जी की पूजा अर्चना की। आश्रम के महंत श्री रविदास जी महाराज जी ने बताया कि मनुष्य का जीवन अंधकार में रहता है इसीलिए हमको गुरु परंपरा से जुड़कर और संस्कार लेना चाहिए। एक गुरु ही है जो मनुष्य को अंधकार से निकाल सकता है आज राम भक्त जनों ने कैलाश धाम में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया एवं अपने गुरु के प्रति श्रद्धा से व्यक्त करते हुए गुरु का आशीर्वाद लिया।
संत भावनाथ आश्रम में मनाया उत्सव
बीकानेर। गंगानगर रोड़ स्थित संत भावनाथ आश्रम में श्रद्धालुओं ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया। संत भवनाथ महाराज के चरणों का पूजन कर आरती की। शिष्यों ने शाल व रुद्राक्ष माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर गुरु वंदना,गुरु महिमा स्तुति व भजनों की प्रस्तुतियां हुई। संत भावनाथ महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार शिष्य गुरु तलाशता है वेसे ही अच्छा गुरु अच्छा शिष्य तलाशता है। अच्छा गुरु भी ईश्वर कृपा से मिलता है। इस अवसर पर भण्डारा महाप्रसादी भी की गई।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रथम गुरु माँ की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। सबसे पहला गुरु माँ होती है। माँ का आशीर्वाद संसार मे सबसे बड़ा आशीर्वाद माँ से बड़ी गुरु संसार मे कोई नही है।
गुरु पूर्णिमा गुरु के चरणों में समर्पण का दिवस
पंचशती सर्किल स्थित युगान्तर इन्टरनेशनल एम . जे .पी सैकण्डरी विद्यालय में
आज गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के माता- पिता को विद्यालय में आमंत्रित किया गया तथा अभिभावक गणों की उपस्थिति में हवन करवाया गया । विद्यालय के सभी छात्र - छात्राओं ने हवन में आहुति देकर अपने अभिभावक एवं गुरुजनों को प्रणाम किया । कक्षा नर्सरी से यू के जी के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ ॐ लिखकर अक्षर दिवस मनाया व गायत्री मंत्र का उच्चारण भी किया | विद्यालय के सभी अध्यापक गणों ने भी कार्यक्रम में पूर्ण भागीदारी निभाई | प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति खत्री ने बच्चों को सम्बोधित किया तथा गुरु पूर्णिमा के महत्व को स्पष्ट किया। अभिभावकों का भी धन्यवाद व्यक्त किया।
सुजानदेसर स्थित राम झरोखा, कैलाश धाम, सियाराम बाबा आश्रम में परम पूज्य परमहंस श्री सियाराम जी गुरु महाराज जी , परम पूज्य श्री गुरु महाराज श्री श्री 108 श्री महंत श्री रामदास जी महाराज जी की पूजा आरती आशीर्वाद लिया महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज जी ने और आश्रम के महंत महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज जी समस्त भक्त जनों ने आश्रम के महंत श्री महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज जी की पूजा अर्चना की आश्रम के महंत श्री रविदास जी महाराज जी ने बताया कि मनुष्य का जीवन अंधकार में रहता है इसीलिए हमको गुरु परंपरा से जुड़कर और संस्कार लेना चाहिए एक गुरु ही है जो मनुष्य को अंधकार से निकाल सकता है आज राम जनों का कैलाश धाम में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया।
गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के देहात जिला मंत्री अगर सिंह परिहार के साथ कार्य कर्ता पहुंचे श्रीकोलायत जी। किया गुरू पुजन।। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
श्रीडूंगरगढ़ मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह एवं लखासर श्री डूंगरगढ़ सूडसर कोटासर के अनेकों कार्यकर्ता कपिल मुनि की तपोभूमि श्री कोलायत जी मे नीति न्याय सदाचार के मार्ग पर निरन्तर गति मान रहने की प्रेरणा देने वाले पावन पर्व पर पहुंचे। वहां पर दशनाम आश्रम में संत श्री की पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में सत्संग का बहुत ही सुन्दर आयोजन किए गया। सभी कार्यकर्ताओं ने संत श्री से आशीर्वाद गुरू किया।।
0 Comments
write views