खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे डूडी
उदयपुर की घटना के प्रति संवेदना और अग्निपथ योजना के विरोध में लिया निर्णय
बीकानेर, 30 जून। उदयपुर में हुई घटना के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा युवाओं के हितों के प्रति कुठाराघात करते हुए अग्निवीर योजना लागू किए जाने के विरोध में राजस्थान स्टेट एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
डूडी ने बताया कि उदयपुर में हुई घटना ने उन्हें झकझोर दिया है। इससे उनका ह्रदय व्यथित है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस अपना काम कर रही है। कानून द्वारा जल्द ही अपराधियों को सख़्त से सख़्त सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के प्रति सांत्वना रखते हुए इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार
ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात करते हुए अग्निवीर नाम से योजना लागू की है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसके विरोध में जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने उदयपुर की घटना के मद्देनजर आमजन से आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है तथा कहा है बीकानेर की सांझा संस्कृति की परंपरा को बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाए।
0 Comments
write views