Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इन जगहों पर 51-51 पौधे लगाए, मैजेस्टिक एक्सपो 6 से, महिलाओं में भारी उत्साह



खबरों में बीकानेर





औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇



🙏



✍️

इन जगहों पर 51-51 पौधे लगाए, मैजेस्टिक एक्सपो 6 से, महिलाओं में भारी उत्साह 



सब जगह मानसून छाया हुआ है। पर्यावरण को संवारना है।  इसी को देखते हुए नारी शक्ति वुमेन एम्पावर टीम ने हरियाली अमावस्या पर 51 पौधारोपण 28 july 2022 लगाने का कार्यक्रम रखा  ।। अध्यक्ष मधु खत्री, सचिव मन्जूषा भास्कर, वित सचिव सन्जू खत्री, प्रभारी मधु अरोरा ,दिव्या और सभी मेंबर्स बहुत उत्साह से शामिल हुए।। 




मैजेस्टिक एक्सपो 6 से,महिलाओं में भारी उत्साह
बीकानेर। त्यौहारी सीजन में एक ही छत्त के नीचे महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी बीकानेर में लगने जा रही है। इसको लेकर न केवल महिला दुकान संचालकों में खासा उत्साह है। बल्कि खरीदारी करने वाले भी ब्रेसबी से इसका इंतजार कर रही है। इसकी बानगी इससे ही लगाई जा सकती है कि प्रदर्शनी में अब तक 65 स्टॉल्स की बुकिंग हो चुकी है। जो पिछले मैजिस्टक एक्सपो से ज्यादा है। महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैजेस्टिक एक्सपो के रूप में एग्जीबिशन 6 व 7 अगस्त को लगाई जा रही है। रानीबाजार स्थित ऋषभ गार्डन के हॉल में आयोजित विशाल एग्जिबिशन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों व विक्रय कार्यों की अनेक श्रृंखलाएं दिखाई देगी। एग्जीबिशन की आयोजक राखी चौरडिया ने बताया कि आम महिलाओं की जागृति व उनको व्यवसायिक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन लगाई जा रही है। दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपों में क्लोथिंग,एसेसरीज,ज्वैलरी,होम डेकोर,फूड आईटम,हैण्डीक्राफ्ट,फुटवियर की स्टालें लगाई जा रही है। बीकानेर के साथ- साथ जयपुर,जोधपुर,अहमदाबाद, बैगलोंर,चण्डीगढ़, दिल्ली से भी विक्रेता यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध कराएंगें। एग्जीबिशन का उद्घाटन 6 अगस्त को किया जाएगा। इसके लिये अनेक प्रायोजक भी महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये आगे आएं है।

और इधर
आज हरियाली अमावस्या पर आरसीपी कॉलोनी में 51 पेड़ लगाए गए । अतिथियों ने इन पेड़ो से होने वाले लाभ और पर्यावरण के लिए इनकी महत्ता के बारे मे अवगत कराया । जिनमे हनुमान सिंह जी , प्रेमलता, मैना, भानु प्रताप सिंह, राजकरण, अनिल आदि विशिष्ठ और पर्यावरण प्रेमी महानुभव शामिल रहे ।



























Post a Comment

0 Comments