खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
मुख्यमंत्री ने उदयपुर में कानून व्यवस्था की ली बैठक
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, सतर्क रहे अधिकारी -मुख्यमंत्री
संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर, कानून का उल्लंघन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
जयपुर, 30 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या दल का क्यों न हो। श्री गहलोत ने पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री गहलोत गुरूवार को उदयपुर स्थित सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने एवं पुलिस व प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने उदयपुर की घटना के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस श्री हिंगलाजदान, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार एवं घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल ईश्वर गौड़ के एकमात्र चश्मदीद गवाह होने के कारण उसे व परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
श्री गहलोत ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व धर्मगुरूओं से समन्वय स्थापित करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में गृह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, पूर्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, महानिदेशक पुलिस, राजस्थान श्री एम.एल.लाठर, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जंगा श्रीनिवास, श्री दिनेश. एम.एन व श्री अशोक राठौड़, एटीएस महानिरीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार, संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट, एटीएस-एसओजी एसपी श्री गौरव यादव एवं जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments
write views