Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 नए ट्यूबवेल स्वीकृत, ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयास लाये रंग


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




✍🏻

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 नए ट्यूबवेल स्वीकृत, ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयास लाये रंग
*आम्बासर, मेघासर, बच्छासर, कोलासर व पलाना में 1 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से बनेंगे ट्यूबवेल*
बीकानेर, 30 जून। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंसा पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जयपुर ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन ट्यूबवेल स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं। यह ट्यूबवेल आम्बासर, मेघासर, बच्छासर, कोलासर व पलाना में 1 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से बनाए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के आम्बासर में 38.32 लाख, मेघासर में 31.90 लाख, बच्छासर में 31.18 लाख, कोलासर में 37.78 लाख तथा नए ट्यूबवेल के लिए पलाना में 34.85 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इन ट्यूबवेल से क्षेत्र के 20 हजार से अधिक निवासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी का आभार जताया है। 
*श्रीकोलायत क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति में हो रहा ऐतिहासिक सुधार* - 
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि श्रीकोलायत मरूस्थलीय भौगोलिक परिस्थितियों का क्षेत्र है। जहां पेयजल स्त्रोत नगण्य व भू-जल स्तर भी गहरा है। इसके मद्देनजर क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए क्षेत्र में अधिकाधिक नवीन ट्यूबवेल एवं पेयजल परियोजनाएं स्वीकृति हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं तथा आमजन को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गत 3 सालों में श्रीकोलायत क्षेत्र में बड़ी संख्या में नवीन ट्यूबवेल एवं करोड़ों रुपये की पेजल परियोजनाऐं स्वीकृत हुई हैं, जिससे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के समन्वित प्रयास आगे भी किए जाएंगे।





Post a Comment

0 Comments