खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर
*
✍🏻
राजस्थान : तीसरा संदिग्ध पाक जासूस और दो कश्मीरी युवक पकड़े
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा से ठीक पहले
जैसलमेर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 4 दिसंबर को जैसलमेर यात्रा से पहले पुलिस ने दो कश्मीरी संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर बस में यात्रियों की
पूछताछ में दोनों कश्मीरी युवक पकड़ में आए। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। बुधवार की रात पकड़े गए दोनों संदिग्ध युवक
जम्मू के निवासी बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम जैसलमेर
से आने-जाने वाली बसों की जानकारी ले रहे थी। इस दौरान पुलिस को दोनों दोनों संदिग्ध मिले
और उन्हें थाने लाया गया। हालांकि पुलिस अब तक उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार दोनों ही युवकों को शक के आधार पर
शहर के हनुमान चौराहे से पुलिस ने दस्तयाब किया था। पुलिस ने की दोनों युवकों के आधार कार्ड की जांच की है। जांच में दोनों ही युवकों
के आधार कार्ड सही पाए गए हैं। पुलिस ने युवकों की पहचान रोशन पुत्र जोगेंद्र कुमार, जाति
प्रजापत, निवासी खेड़ी जम्मू और समी कुमार पुत्र सतीश कुमार, जाति प्रजापत,निवासी-पाली मोड़, बिसना चौक, जमू के रूप में की है। पुलिस को युवकों ने बताया कि वह अपनी बहन और उसके बच्चों को जैसलमेर छोडऩे आए थे। पुलिस अब युवकों की बहन और जीजा से पूछताछ करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां अब
सतर्कता बरत रही है।
जैसलमेर से संदिग्ध गिरफ्तार
इधर, जैसलमेर जिले से एक और संदिग्ध पाक जासूस को पकड़ा गया है। पोकरण के चांधन इलाके से हाल ही में पकड़े गए पाकिस्तानी
जासूस नवाब खान की निशानदेही पर इस तीसरे संदिग्ध जासूस पप्पू देवासी को पकड़ा गया है। यह इंश्योरेंस एजेंट हैं और पासपोर्ट बनवाने का काम भी करता है। उससे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें
0 Comments
write views