Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रानीबाजार आरयूबी फिर खबरों में... पूगल रोड नवीनीकरण का टेंडर, रानी बाजार आरयूबी के कार्यादेश जारी


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅

















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

रानीबाजार आरयूबी फिर खबरों में... 
पूगल रोड नवीनीकरण का टेंडर, रानी बाजार आरयूबी के कार्यादेश जारी

बीते 5-7 वर्ष से जिस रानीबाजार रेलवे फाटक पर अंडर पास ब्रिज की खबरें सुर्खियों में आईं उस रेलवे फाटक को अब फिर करोड़ों की चर्चा के साथ सुर्खियां मिल रही है। इस बार बात रानी बाजार आरयूबी के निर्माण के लिए 5.4 करोड़ रुपए के कार्य आदेश दे दिए जाने से वजन में बढ गई है। 
 नजीर 2017 व 2018 की इन सुर्खियों से देखें 👇
19 मई 2018 — इसके साथ ही बीकानेर में गजनेर रोड, रानी बाजार, चौखूंटी ओवर ब्रिज, इंजीनियरिंग ...
googleweblight.com की ओर से बीकानेर रानीबाजार रेलवे फाटक पर पुल बनेगा
3 जून 2017 — Bikaner News in Hindi: रानी बाजार रेलवे फाटक पर अब अण्डरपास बन सकेगा। रेलवे ने इसकी ...
बहरहाल। 
आज की खुशखबर 👇ये है 

बीकानेर, 17 नवंबर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत पूगल रोड सड़क के नवीनीकरण कार्य का टेंडर तथा रानी बाजार रेलवे अंडर पास के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। शहर की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के स्वीकृत बकाया कार्यों के टेंडर्स भी शीघ्र जारी किए जाएं, जिससे आम जन को राहत मिल सके। नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पूगल रोड नवीनीकरण के लिए 10.5 करोड़ रुपए के टेंडर किए जा चुके हैं। इसी प्रकार रानी बाजार आरयूबी के निर्माण के लिए 5.4 करोड़ रुपए के कार्य आदेश दे दिए गए हैं, कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। 
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, डीएमएफटी और नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाली सड़कों की स्वीकृतियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी.पी. सोनी, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।








*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments