खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
बागीनाडा हनुमान मंदिर में हवन होगा
बीकानेर। बीकानेर के बागीनाडा हनुमान मंदिर परिसर में पण्डित शिवशंकर शास्त्री द्वारा भागवत कथा वाचन का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।
पंडाल में मौजूद कथा - कीर्तन एवं आरती का आनंद बडे हर्षोल्लास के साथ मौजूद भक्तों ने किया।
प्रसाद वितरण के साथ ही व्यास पीठ से पं. शास्त्री जी ने भक्तों एवं सभी कथा श्रोताओं को आशिर्वाद एवं धन्यवाद दिया।
17 नवम्बर बुधवार को पूजन एवं हवनादि कार्यक्रम में जोडे सहित सभी जनों को शास्त्री जी ने आमंत्रित किया है।
इससे पहले पंडित जी ने कहां की इस कलयुग में अपने आप को धर्म से जोड़े रखना ही आत्म कल्याण का लक्षण है।
कथा में नवल पुरी मठ के महंत शंकरपुरी जी का सान्निध्य रहा।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views