Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पेंशन लाभार्थी को मिला पालनहार का भी लाभ


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻

पेंशन लाभार्थी को मिला पालनहार का भी लाभ

बीकानेर 18 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर सुरता देवी के लिए राहत लेेकर आया। सुरता देवी नेे बताया कि 2017 में उनकी विधवा पेंशन स्वीकृत की गई थी। लेकिन वह पालनहार योजना से वंचित थी। इस शिविर में उनको पालनहार योजना से जोड़ दिया गया है। उन्होंने इस राहत पर राज्य सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए आभार जताया। 
*विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र जारी होने के साथ पेंशन हुई स्वीकृत*
बीकानेर, 18 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में लूणकरनसर की ग्राम पंचायत भाडेरां में आयोजित शिविर में गेरू राम पुत्र रामंचद्र का विकलांग प्रमाण पत्र जारी होने के साथ-साथ उनकी पेंशन भी मौके पर स्वीकृत कर दी गई। गेरू राम ने बताया कि विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए वे काफी समय से प्रयासरत थे लेकिन इस शिविर के कारण गांव में ना केवल उनका प्रमाण पत्र तुरंत बना दिया गया बल्कि उनकी पेंशन की भी स्वीकृति मिली। यह कार्य होने से वे बहुत प्रसन्न है। उन्होंने प्रशासन और सरकार का धन्यवाद जताया।








*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments