खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
जिला स्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी के लिए कमेटी गठित
बीकानेर,17 नवंबर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की निरंतरता में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर जिला स्तरीय आयोजनों, कहानियों, लोकगीतों, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर आधारित जिलास्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी तैयार की जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला स्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा इसके अध्यक्ष होंगे। वहीं उप निदेशक पर्यटन विभाग, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा को सदस्य एवं जिला साक्षरता समिति परियोजना अधिकारी के राजेंद्र जोशी को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी तैयार करने के लिए कमेटी द्वारा निर्देशों के अनुरूप रूपरेखा तैयार की जाएगी। कमेटी सदस्य प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे तथा जिला स्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी तैयार करते हुए जिला कलेक्टर को अवगत करवाएंगे।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views