खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻मढ में आयोजित हुआ शिविर
मढ में आयोजित हुआ शिविर
बीकानेर, 18 नवम्बर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत मठ में गुरूवार को कैम्प आयोजित हुआ।
शिविर में विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार सुल्तान सिंह, पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया, सरपंच ग्राम पंचायत मढ़ श्रीमती मुन्नी देवी, रामदयाल पंवार, हड़मान नाई, मनीराम सेन आदि ने शिरकत की।
कैम्प प्रभारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि इस दौरान राजस्व विभाग की ओर से नामान्तकरण के 5, खातों / अभिलेखों में शुद्धिकरण के 29 खातों का बंटवारा / विभाजन किया गया जिसमें 14 प्रकरण में कुल 39 जनों की 134:08 हेक्टेयर भूमि, रास्ते के 5 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार के 3 प्रकरण, सार्वजनिक / राजकीय प्रयोग भूमि आरक्षण के 5 प्रकरण आदि का निस्तारण किया गया। रोडवेज विभाग की ओर से कुल 20 पात्र जनों को पास वितरण किये गये।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड- 19 की प्रथम डोज 315 एवं द्वितीय डोज 250 व्यक्तियों को शिविर के दौरान लगाई गयी । पंचायती राज विभाग की ओर से शिविर में कुल 21 पट्टों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तख्त कुल 110 व्यक्तियों को द्वितीय एवं 86 व्यक्तियों को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया।
विद्युत विभाग की ओर से कुल 37 समस्याओं का निस्तारण किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views