Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित रहेगी


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






👇




🌅





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪




.



✍🏻



आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित रहेगी

 उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मण्डल पर अमृतसर-वेरका जं. रेलखण्ड पर अमृतसर-मानांवाला स्टेशनों के मध्य स्थित जोरा फाटक पर आरयूबी निर्माण कार्य के कारण 03 दिनों के लिए प्रतिदिन 06 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
 उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं को मार्ग परिवर्तित किया जा रहा हैः- 

1. गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा जो दिनांक 21.11.21 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित स्टेशनों ब्यास, अमृतसर व बटाला को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट होकर संचालित होगी। 

2. गाडी संख्या 09225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 18.11.21, 22.11.21 व 25.11.21 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित स्टेशनों ब्यास, अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल व गुरदासपुर को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट होकर संचालित होगी। 

3. गाडी संख्या 09226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.11.21, 22.11.21 व 25.11.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित स्टेशनों गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला, वेरका, अमृतसर व ब्यास को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरियां-जालन्धर सिटी होकर संचालित होगी।



     























*








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments