Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

मैं हूँ ज्ञानवान प्रतियोगिता में अनु भूरा और रितु सांड प्रथम


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ




🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी

मैं हूँ ज्ञानवान प्रतियोगिता में अनु भूरा और रितु सांड प्रथम
      तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर के तत्वावधान में साध्वीश्री पावन प्रभा जी की प्रेरणा से 👨‍🎓मैं हूँ ज्ञानवान 🧑‍🎓Online Quiz Competition का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी धनपत भंसाली ने बताया कि प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागी पूरे भारत से जुड़े और बड़े उत्साह से भाग लिया। 
      तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा ने बताया कि चार राउण्ड की संपन्नता के साथ प्रतियोगिता में प्रथम अनु भूरा,रितु सांड,द्वितीय पुष्पा सांड और तृतीय हर्षा सांड रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को तेयुप गंगाशहर द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटों दिए जाएंगे। तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने कहा कि तीन राउण्ड के बाद टॉप दस प्रतिभागियों में अनु भूरा,वर्षा सांड,पूजा सांड,हर्षा सांड, विभा आंचलिया, रितु सांड, संदीप भंडारी,पुष्पा सांड, सपना आंचलिया,नयन तारा नाहर,रेणु बाफना और प्रीति डाकलिया का चयन किया गया। 
   अंतिम राउण्ड टॉप दस प्रतिभागियों के मध्य ज़ूम एप्लिकेशन के द्वारा रोचक ढंग से सम्पादित हुआ, संचालन देवेन्द्र डागा द्वारा किया गया। तेयुप सहमंत्री भरत गोलछा, धनपत भंसाली और ऋषभ लालाणी सहयोगी के रुप में जुड़े रहे। सभी प्रतिभागियों ने तेयुप गंगाशहर की इस शानदार प्रस्तुति को सहारा।







हाईलाइट्स :





🌅









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻



*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments