खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
गोविन्द मेघवाल को केबिनेट मंत्री होंगे, खाजूवाला खुश हुआ
जयपुर। बीकानेर के खाजूवाला सीट से वरिष्ठ
विधायक गोविन्द राम मेघवाल को राजस्थान
मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री बनाए जा रहे है।
गहलोत मंत्रिमंडल में अजा का प्रतिनिधित्व
करने वाले सुजानगढ़ के मा. भंवरलाल मेघवाल
निधन के बाद इस वर्ग को प्रतिनिधत्व के लिए
गहलोत के नजदीकी गोविंदराम मेघवाल का नाम तय हुआ है।
गोविंदराम पूर्व में नोखा व खाजूवाला से दो बार विधायक व ससंदीय सचिव भी रह चुके है। विधानसभा चुनाव में वे भारी भरकम मतों से जीते थे। बीकानेर जिलों से अब तीन मंत्री हो जायेंगे। अभी डॉ. बी.डी कल्ला बीकानेर प. केबिनेट व भंवर सिंह भाटी कोलायत राज्यमंत्री स्वतंत्र चार्ज है।
मेघवाल ने जताया गहलोत का आभार
केबिनेट मंत्री के रुप में शामिल किए जाने पर मेघवाल ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसका पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और राज्य की जनता को राहत देंगे।
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
🚪
✍🏻
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views