खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
विभिन्न शिविरों में अनेक ग्रामीणों किया लाभान्वित
बीकानेर,17 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत बीकमपुर में शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर में 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए। शिविर प्रभारी एवं एसडीएम बज्जू हरिसिंह शेखावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका व बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी ने राजस्व विभाग की ओर से आबादी हेतु 5 खातेदारी सनद प्रदान की । साथ ही शिविर में 40 खाता दुरुस्ती की गई, 120 नामांतरण दर्ज किए गए, आपसी सहमति से 5 खाता विभाजन किए जाकर 14 किसानों को लाभान्वित किया गया। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 150 जारी किए गए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 5 एपीएल प्लस बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि 05 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए। कार्यालय ग्राम पंचायत भवन बीकमपुर , ग्राम सेवा सहकारी समिति, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा, आंगनवाड़ी केंद्र भवन चैनपुरा, सामुदायिक भवन चैनपुरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 आवास स्वीकृत किए गए थे उनकी प्रथम किस्त 15000-15000 की राशि जारी की गई, 10 पेंशन पीपीओ जारी किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 3 परिवारों को लाभान्वित किया गया जिसके तहत कमला पत्नी माधुराम हैं जो आर्थिक रूप से बहुत खराब स्थिति है उन्हें ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के तहत प्रथम डोज 15 व सेकंड डोज 35 लगाई गई।
शिविर में प्रधान बज्जू पप्पू देवी, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, तहसीलदार रमणदान,जिला परिषद सदस्य मोहनदान उज्जवल,पंचायत समिति सदस्य शान्तिलाल पुरोहित,ओम प्रकाश खीचड, पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, पूर्व सरपंच बीकमपुर रघुवीर सिंह भाटी, उपसरपंच बीकमपुर गुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
----
*कोटडी शिविर में खाता विभाजन के 17 मामलों 54 व्यक्तियों किया लाभान्वित*
बीकानेर,17 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत कोटड़ी में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी,पूर्व सरपंच लंवर लाल सेठिया, सरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ी अमरचन्द, जिला परिषद सदस्य मदन मेघवाल ने शिरकत की। शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से नामांतकरण के 61, इजराय - अभिलेख शुद्धिकरण के 49, खाता विभाजन के 17 प्रकरणों में कुल लाभान्वित 54 व्यक्तियों की कुल भूमि 155.56 हैक्टेयर, रास्ते के प्रकरण 5, आबादी विस्तार के 2 एवं सार्वजनिक | राजकीय भूमि आवंटन/ आरक्षण के प्रकरणों का निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग की ओर से कुल 15 पट्टों का वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 21 आवेदन स्वीकृत किये गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के अन्तर्गत17 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया । सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क मरम्मत मांग/ शिकायत के 3 प्रकरण निस्तारित किये गये। ऊर्जा विभाग ने इस दौरान कुल 43 प्रकरणों/शिकायतों का निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग ने कुल 302 पुरुष एवं 120 महिलाओं को उपचार हेतु पंजीकृत किया गया। साथ ही कोविड-19 के 06 व्यक्तियों को प्रथम एवं 10 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाई गई।
-----
ग्राम पंचायत चारणवाला में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दी राहत
बीकानेर, 16 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत चारणवाला में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्व विभाग ने आबादी हेतु 27 खातेदारी सनद जारी की गई, 21 बीघा जमीन चक लिए आवंटन,33 सीडब्ल्यूबी, 35 सीड्ब्लूबी 1 जीड्ब्ल्यूबी की स्कूल के लिए कुल 17 बीघा जमीन आवंटन की गई, शमशान भूमि हेतु कुल 9 बीघा भूमि आवंटन की गई। हड्डी रोड़ी के लिए 2 बीघा जमीन का आवंटन किया गया। साथ ही 163 नामांतरण दर्ज किए गए। आपसी सहमति से 11 खाता विभाजन किए जाकर 43 किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 220 जारी किए गए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 48 बीपीएम परिवारों को लाभान्वित किया गया, 08 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए।
शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 30 आवास स्वीकृत किए गए थे उनकी सेकंड किस्त 45000-45000 की राशि कुल 23 जारी की गई एवं तृतीय किस्त रूपये 60000-60000 जारी की गई। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 8 परिवारों को लाभान्वित किया गया, जिसके तहत मघेश पुत्री मूली देवी वह नेत्रहीन हैं जो आर्थिक रूप से बहुत खराब स्थिति है उन्हें रूपये 3000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की 27 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया।
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के तहत प्रथम डोज 10, सेकंड डोज 114 लगाई गई, जिससे लाभार्थीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका व बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल मौजुूद रहे।
----
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views