Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*45 पार व्यक्तियों के टीकाकरण के साथ कुल टीकाकरण 2 लाख पार* *पूरे अप्रैल माह सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज होगा कोविड वैक्सीनेशन* *छुट्टी के दिन भी लगेंगे टीके*

*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  BAHUBHASHI खबरों में बीकानेर 🎙️📀 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
Bikaner : 1 अप्रैल, 2021

*45 पार व्यक्तियों के टीकाकरण के साथ कुल टीकाकरण 2 लाख पार* 
*पूरे अप्रैल माह सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज होगा कोविड वैक्सीनेशन*
*छुट्टी के दिन भी लगेंगे टीके*

 बीकानेर, 1 अप्रैल। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से 45 पार आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हो गया। इसी के साथ बीकानेर जिले का कुल टीकाकरण 2 लाख के आंकड़े को पार कर गया। जिले में अब तक कोविड वैक्सीन की 2,09,004 डोज लगाईं जा चुकी है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी पूरे माह की टीकाकरण योजना तैयार कर ली है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे अप्रैल माह में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन टीकाकरण सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तक कि राजकीय अवकाश के दिन भी टीकाकरण जरूर होगा। मेहता द्वारा आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने शहर से लेकर गांव तक सर्वे टीमें में बनाई गई है जो प्रतिदिन घर घर टीकाकरण का संदेश पहुंचाएगी। 

*गुरुवार को 9,893 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन*
*पहली बार 45 प्लस आयु वालों ने 60 प्लस को पीछे छोड़ा*  
गुरुवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 130 केंद्रों पर 9893 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 8364 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 1529 ने दूसरी डोज लगवाई। डॉ कश्यप ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनका जन्म 1 जनवरी 1977 या उससे पहले हुआ है वे सभी वैक्सीन लगवाने के योग्य हो गए हैं इसलिए गुरूवार को पहली बार टीकाकरण में 45 प्लस आयु वालों ने 60 प्लस आयु वालों को पीछे छोड़ दिया है। 45 से 59 वर्ष आयु के 4687 को पहली व 298 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 3398 बुजुर्गों को पहली व 1032 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1011 व कोवेक्सीन की 7 वाइल उपयोग में ली गई। 

*एमसीएचएन दिवस के बावजूद 105 बूथों पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण*
जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार गुरुवार को मनाए जाने वाले एमसीएचएन दिवस को 1 दिन आगे स्थगित कर दिया गया था इसलिए शुक्रवार को गुड फ्राइडे के दिन एमसीएचएन मनाया जाएगा और बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बावजूद शुक्रवार को कोविड टीकाकरण अभियान भी पूरे सामर्थ्य के साथ चलेगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 105 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल, लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, आईजीएनपी डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पीएचसी शामिल रहेंगे। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी नंबर 4 पर केवल दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को किसी भी उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण नहीं होगा।
  

 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


🕔 BAHUBHASHI खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments