*BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤
🥇
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🙏
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
🌐
✍️
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🙏 मोहन थानवी 🙏
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
✍️
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️
✒️
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
📒 CP MEDIA
☑️
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
📝 ✍️ अब खुलेंगे देशभर में बंद पड़े विश्वविद्यालय
कॉलेज, यूजीसी ने दे दी हरी झंडी
नई दिल्ली । कोरोना
वायरस के घटते प्रभाव को देखते हुए
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(यूजीसी) ने देशभर में बंद पड़े
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को जरूरी
सुरक्षा इंतजामों के साथ फिर खोलने के
लिए कहा है। हालांकि, इन्हें कब से
खोलना है, इसका फैसला उन्हें राज्य
सरकार और स्थानीय प्रशासन की
सहमति के आधार पर करने को कहा है।
यूजीसी ने फिलहाल इस संबंध में
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी
स्वतंत्रता दी है। साथ ही संस्थानों को
खोलने के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइंस
पर अमल सुनिश्चित करने को भी कहा है।
छात्रों को एक सीट छोड़कर
बैठाया जाएगा, मास्क जरूरी
यूजीसी ने यह कदम बंद पड़े
विश्वविद्यालयों और दूसरे उच्च शिक्षण
संस्थानों को खोलने की छात्रों की मांगों
को देखते हुए लिया है। हालांकि, इसे
लेकर यूजीसी पूरी तरह से सतर्क भी है,
क्योंकि अभी भी महाराष्ट्र और केरल जैसे
राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति
गंभीर बनी हुई है। वहां हर दिन हजारों की
संया में मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में
यूजीसी बिल्कुल भी जल्दबाजी में नहीं है
और न ही संस्थानों पर इन्हें खोलने के
लिए कोई दबाव ही बनाया है। संस्थानों
को अपनी सुविधा और तैयारियों के
आधार पर छात्रों को बुलाने से जुड़े निर्णय
लेने का अधिकार दिया है। वहीं, यूजीसी
की संस्थानों को खोलने से जुड़ी
गाइडलाइंस में इस बात पर जोर दिया गया
है कि ऑफलाइन कक्षाएं जब शुरू हों तो
छात्रों को एक सीट छोड़कर बैठाया
जाएगा। मास्क पहनने और बार-बार हाथ
साफ करने को अनिवार्य बनाया जाए।
हिस
युगपक्ष
✍🏻
📒 CP MEDIA
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें
👇🏽
Khabron Me Bikaner 🎤
0 Comments
write views