*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
उपभोक्ताओं के सुझाव पर तैयार हुआ नया बिजली बिल, बिल को लेकर नहींं होगी भ्रम की स्थिति, बार कोड से बिल का भुगतान करने का विकल्प
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 उपभोक्ताओं के सुझाव पर तैयार हुआ नया बिजली बिल, बिल को लेकर नहींं होगी भ्रम की स्थिति, बार कोड से बिल का भुगतान करने का विकल्प
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
🔊 उपभोक्ताओं के सुझाव पर तैयार हुआ नया बिजली बिल, बिल को लेकर नहींं होगी भ्रम की स्थिति, बार कोड से बिल का भुगतान करने का विकल्प / बीकानेर। बीकेईएसएल की ओर से अब नए प्रारूप में मिलेंगे बिजली के बिल, बीकेईएसएल ने बिजली के बिल की गणना को लेकर नई पहल के तहत बिल का नया प्रारूप तैयार किया है। इसमें पूरी पारदर्शिता रखी गई हैं। नए बिल में उपभोक्ता अपने बिजली के उपयोग के साथ विभिन्न “शुल्कों के बारे में स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे। नए बिलों का वितरण “शुरू कर दिया गया है।बिल राशि ऑनलाइन जमा कराने के लिए पहली बार बिल में बार कोड भी दिया गया है। बीकेईएसएल के सीओओ “शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि बिल के नए प्रारूप में अब बिजली के उपयोग की गणना विस्तृत रूप से की गई है। अब इस बिल में उपभोक्ताओं को राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की ओर से जारी यूनिट स्लेब के अनुसार बिजली उपयोग की गणना व राशि अलग-अलग बताई गई है। इससे उपभोक्ताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उसके बिजली उपयोग की गणना किस तरह की गई है।इसी तरह स्थाई “शुल्क की गणना के लिए यह जानकारी दी गई है कि उपभोक्ता ने पिछले साल मासिक औसत कितना बिजली उपयोग किया। चूंकि स्थाई “शुल्क की गणना पिछले साल के मासिक औसत उपयोग के आधार पर की जाती है। फ्यूल चार्ज कब का व कितना लिया जा रहा है, इसकी जानकारी भी बिल में दर्शाई गई है। विद्युत “शुल्क व नगरीय कर के साथ अन्य “शुल्क व बिजली उपयोग की गणना की जानकारी बिल के पीछे के हिस्से में दी गई है।जिससे उपभोक्ता अपने की जांच स्वयं कर सकते है। उपभोक्ताओं को मिली छूट को भी स्पश्ट रूप से दर्शाया गया है। बिल कितने दिन का तैयार किया गया है, यह जानकारी भी बिल में दी गई है। इसके साथ ही उपभोक्ता के पिछले 12 महीने के बिजली उपयोग की भी जानकारी नए बिल में दी गई है।उपभोक्ताओं के सुझाव पर तैयार हुआ नया बिलबीकेईएसएल ने नए बिल का प्रारूप तैयार करने के लिए उपभोक्ताओं से बात की और उनकी समस्याएं समझी। इसके अलावा विद्युत क्षेत्र से जुडे विषेशज्ञों से इस बारे में सुझाव मांगे। इन सभी सुझावों पर गहन विचार-विमर्श कर नया प्रारूप तैयार किया गया। नए बिल के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिल को लेकर सभी तरह की भ्रम की स्थिति का समाधान हो सकेगा।बार कोड से बिल का भुगतान करने का विकल्पकम्पनी के कैश काउन्टर या ई-मित्र पर जाकर बिल राशि जमा करने में समय बर्बाद होने की परेशानी को देखते हुए नए बिल में बार कोड दिया गया है। उपभोक्ता बार कोड को स्केन कर ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकेंगे।
✍️
📒 CP MEDIA
🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views