Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में गवर्नमेंट प्रेस फिर खुलेगी इस प्रेस का गंगाशाही काल से रहा है गौरवशाली ऐतिहासिक इतिहास

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   👇  twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 


बीकानेर में गवर्नमेंट प्रेस फिर खुलेगी

इस प्रेस का गंगाशाही काल से रहा है गौरवशाली ऐतिहासिक इतिहास 


133 वर्ष का इतिहास
मुद्रणालय का बीकानेर में इतिहास करीब 133 वर्ष पुराना है। बीकानेर रियासत में साल 1887 में पहली बार गवर्नमेंट प्रेस की स्थापना सेन्ट्रल जेल में हुई। इसके बाद यह प्रेस गढ़ में मंगल बुर्ज में स्थानान्तरित हो गई। वर्तमान में जिस स्थान पर राजकीय मुद्रणालय है, उस भवन का निर्माण साल 1932 में हुआ और प्रेस यहां स्थानान्तरित हो गई।
 🇮🇳

जयपुर/बीकानेर । जलदाय
एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के
प्रयासों से बीकानेर में बंद पड़े
राजकीय मुद्रणालय के फिर से
संचालन का रास्ता साफ हो गया है।
मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग द्वारा
बीकानेर मुद्रणालय को पुन: चालू
करने का निर्णय लिया गया है। राज्य
सरकार द्वारा इसके लिए मंजूरी प्रदान
कर दी गई है। डॉ. कल्ला ने इसके लिए
बीकानेर की जनता की ओर से
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का
आभार जताया है। 
डॉ. कल्ला की पहल से
बीकानेर मुद्रणालय के पुन: आरंभ
होने से यहां पूर्व में पदस्थापित ऐसे
कार्मिक जिनका अन्यत्र स्थानांतरण
कर दिया गया था या उन्हें प्रतिनियुक्ति
पर दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया था,
उन सबको वापस अपने मूल स्थान
पर लौटकर कार्य करने का अवसर
मिलेगा। मुद्रणालय की मशीनों को भी
पूर्व की स्थिति में लाया जाएगा। मगर
अब राजकीय मुद्रणालय के
कर्मचारियों को कड़ी मेहनत के साथ
कार्य करते हुए श्रेष्ठ परिणाम देना होगा,
इसका राज्य सरकार के स्तर से सतत
मूल्यांकन किया जाएगा। 
मुद्रणालय के लिए हुई थी विशेष बैठक उल्लेखनीय है कि गत दिनों
राजकीय मुद्रणालय, बीकानेर को बंद
कर भूमि राज्य अभिलेखागार के
यूजियम को स्थानांतरित किए जाने
के विरूद्ध दायर एसबी सिविल
पिटीशन संख्या 3632/2108 तथा
6202/2018 के सबंध में अंतिम
समाधान के लिए जयपुर के शासन
सचिवालय में जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री
डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में
एक विशेष बैठक का आयोजन किया
गया था। इस बैठक में राज्य के मुख्य
सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग के
प्रमुख शासन सचिव तथा मुद्रण एवं
लेखन सामग्री विभाग के अधिकारी
शरीक हुए। 
उक्त बैठक में डॉ. कल्ला ने
बताया कि बीकानेर में अभिलेख
यूजियम के लिए अलग से भूमि की
आवश्यकता नहीं है। यहां हाल में
अभिलेख यूजियम का उद्घाटन किया
जा चुका है और इस संबंध में कला,
साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व 
विभाग की ओर से मुद्रण एवं लेखन
सामग्री विभाग को सूचित किया जा
रहा है। 
डॉ. कल्ला के प्रभावी अभिमत 
बने निर्णायक
कला, संस्कृति एवं पुरातत्व 
मंत्री ने इस महत्वपूर्ण बैठक में मत
प्रकट किया कि राज्य में क्षेत्रीय कार्य
व्यवस्था के तहत जयपुर, जोधपुर,
अलवर, उदयपुर एवं बीकानेर में
राजकीय मुद्रणालय स्थापित है।
बीकानेर संभाग के तहत बीकानेर में
मुद्रणालय के बंद होने से यहां के
मुद्रण संबंधी कार्य के लिए जयपुर
जाना होगा, जिससे कार्य में
अनावश्यक विलंब होगा और खर्चा
भी बढ़ेगा। 
ऐसे में मुद्रण कार्य पर पडऩे
वाले विपरीत प्रभाव को देखते हुए
बीकानेर के राजकीय मुद्रणालय को
फिर आरभ किया जा सकता है। इस
महत्वपूर्ण बैठक के बाद मुद्रण एवं
लेखन सामग्री विभाग की ओर से
बीकानेर के राजकीय मुद्रणालय के
संबंध में यह निर्णय लिया गया।

 
प्रसन्नता की बात है कि गवर्नमेंट प्रेस फिर संचालित होगी। इस प्रेस का गंगाशाही काल से रहा है गौरवशाली ऐतिहासिक इतिहास 
✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments