*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
बैंक व ए.टी.एम. लूट की बढ़ती वारदातें चिंताजनक, चोरूलाल ने आरबीआई गवर्नर को भेजे बैंक कर्मियों के साथ साथ बैंक - उपभोक्ताओं की भी सुरक्षा संबंधी सुझाव
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
बैंक व ए.टी.एम. लूट की बढ़ती वारदातें चिंताजनक, चोरूलाल ने आरबीआई गवर्नर को भेजे बैंक कर्मियों के साथ साथ बैंक - उपभोक्ताओं की भी सुरक्षा संबंधी सुझाव
पढ़ें पूरा पत्र 👇
🇮🇳
श्रीमान् गवर्नर साहिब
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
सेन्ट्रल ऑफिस बिल्डिंग, 18वी. मंजिल,
शहीद भगत सिंह मार्ग,
मुम्बई-400001
विषय :- बैंक व ए.टी.एम. लूट की बढ़ती वारदातें चिंताजनक, चोरूलाल ने आरबीआई गवर्नर को भेजे बैंक कर्मियों के साथ साथ बैंक - उपभोक्ताओं की भी सुरक्षा संबंधी सुझाव
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन कर लेख है कि आज प्रायः प्रायः हमेशा अखबारों के माध्यम से यह खबरें देखने एवं सुनने को मिलती है कि अमुक शहर में अमुक जगह बैंक मे सशस्त्र लूटेरों द्वारा दिन दहाड़ें डाका डालकर रकम लूट ली गयी व ए.टी.एम. लूटने के साथ साथ उखाड़ कर ले गये तथा कैशियर व स्टाफ तथा बैंक मे उपस्थित उपभोक्ताओं पर फायरिंग कर भागने में सफल हो गये। इसका साफ-साफ कारण यह है कि गुण्डा तत्वों व लुटेरों को पुलिस व कानून का जरा सा भी भय नही है। लचीले कानून व बगैर जबरदस्त सख्ती के आये दिन पूरे देश मे ऐसी घटनाऐं घटित हो रही है। बैंक भी रात्री मे नही अपितु दिन दहाड़े लूटे जा रहे है इससे उपभोक्ताओं के साथ साथ बैंक कर्मियों मे भी हर समय भय का वातावरण बना रहता है। न जाने किस बैंक मे किस समय वारदात घटित हो जाय व उपभोक्ताओं के साथ साथ बैंक स्टाफ को चोटिल कर कब लुटेरे वारदात को अंजाम दे बैठे।
अतः बैंक कर्मियों के साथ साथ बैंक मे आने वाले उपभोक्ताओं की भी सुरक्षा बेहद जरूरी है इस हेतु सभी बैंकों की शाखाओं के मुख्य दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर, सी.सी.टी.वी. केमरे लगाये जावे एवं साथ ही प्रत्येक शाखा पर एक सशस्त्र गार्ड लगाने की नितान्त आवश्यकता है ताकि सशस्त्र गार्ड हर आने जाने वाले व्यक्ति की पूरी जांच पड़ताल कर सुनिश्चित करें कि किसी के पास कोई हथियार या ऐसा कोई रसायन तो नही है जो वारदात को अंजाम दे सके, उसके बाद ही प्रविष्टि देवे। ऐसी व्यवस्था पूरी सख्ती से लागू करने की नितान्त आवश्यकता है तभी जाकर कहीं बैंकों मे लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगया जाना संभव होगा।
अतः निवेदन है कि सभी बैंको की शाखाओं के मुख्य दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर व सी.सी.टी.वी. कैमरे तथा एक सशस्त्र गार्ड, नियुक्त करने की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति प्रदान करने की महान कृपा करे ताकि बैंको को लूटने की घटनाओं पर अंकुश लग सके। इसके साथ ही सभी बैंको को निर्देश भी दिये जावे कि वे हर हाल में यह व्यवस्था स्वीकृति प्रदान कर लागू करे ताकि बैंक कर्मियों के साथ साथ आम उपभोक्ताओं को भी ऐसी घटनाओं के भय से राहत मिल सके।
सधन्यवाद।
भवदीय
(चोरूलाल सुथार)
प्रतिलिपि निम्नांकित को अपेक्षित कार्यवाही हेतु प्रेषित है।
माननीय श्रीमान् अशोक जी गहलोत साहिब, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, जयपुर।
माननीय श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान सरकार, जयपुर।
माननीय श्रीमान् महा प्रबन्धक महोदय, एस.बी.आई जयपुर।
माननीय श्रीमान् संभागीय आयुक्त महोदय, राजस्थान सरकार, बीकानेर।
माननीय श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस महोदय, राजस्थान सरकार, बीकानेर।
माननीय श्रीमान् जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट साहिब, बीकानेर।
माननीय श्रीमान् पुलिस अधिक्षक महोदय, बीकानेर।
श्रीमान् सम्पादक महोदय, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, दैनिक युगपक्ष, दैनिक नेशनल राजस्थान, दैनिक कामयाब कलम, बीकानेर।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views