*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
जसरासर में प्रारम्भ हुआ वुमन टेलर प्रशिक्षण
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇राजीविका व आरसेटी द्वारा प्रथम उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम प्रारंभ जसरासर में प्रारम्भ हुआ वुमन टेलर प्रशिक्षण बीकानेर, 30 सितम्बर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद व जिला परिषद द्वारा उन्नति परियोजना के तहत जसरासर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बुधवार को वुमन टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों के लिए चलाई जा रही उन्नति परियोजना के तहत प्रारम्भ किए गए इस प्रशिक्षण में नवीनतम तकनीक के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण व समय प्रबंध, प्रभावशाली संवाद के बारे में जानकारी दी जाएगी। राजीविका के ब्लाॅक प्रभारी रघुनाथ डूडी ने कहा कि आरसेटी वर्तमान में सामाजिक विकास के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, संस्थान स्थानीय मांग के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाता है जिससे हर हाथ को हुनर मिलता है जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है, विशेष कर महिलाओं के लिए यह बहुत अहम मौका है। आरसेटी निदेशक ने प्रशिक्षण की विषय वस्तु से अवगत करवाते हुए प्रशिक्षार्णियों से पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेने की बात कही। इस अवसर पर संस्थान अनुदेशक शशिबाला शर्मा द्वारा वुमिन टेलर कार्यक्रम में प्रशिक्षण की विषय वस्तु की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक नीरज ने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात लाभार्थी बैंक से विभिन्न सरकारी योजना जैसे मुद्रा योजना इत्यादी के अंतर्गत ऋण लेकर स्वंय का व्यापार स्थापित कर सकते है। संचालन कर्ता सना मिर्जा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी समय के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views