Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोशालाओं को पूरा अनुदान न मिलने से संचालकों में रोष

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐


गोशालाओं को पूरा अनुदान न मिलने से संचालकों में रोष

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 

गोशालाओं को पूरा अनुदान न मिलने से संचालकों में रोष

 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇*गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान* (राजस्थान की गौशाला का प्रतिनिधि संगठन)  कार्यालय:- राजलदेसर गौशाला, राजलदेसर, चुरु ----------------------------------------------------- 29.09.2020 * गहलोत सरकार का गोशाला विरोधी कार्य 90 दिवस के स्थान पर 42 दिन का दिया अनुदान* राजस्थान सरकार ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है, गौशालाओं को अप्रैल-मई-जून माह के 90 दिवस का अनुदान देना था लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है।  जैसा कि शुरू से ही लग रहा था कि कोविड-19 को कारण बनाकर सरकार गौशालाओं का अनुदान रोकेगी और यही हुआ है। राज्य सरकार ने बजट का बहाना बनाकर केवल 42 दिन का अनुदान गौशालाओं के लिए स्वीकृत किया है, जोकि निंदनीय है। गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य सूरजमाल सिंह नीमराणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी स्वयं को गौ भक्त कहते हैं, लेकिन यह उनका असली चेहरा है, गहलोत सरकार ने गौशाला निधि में डाका डालने की शुरुआत कर दी है। गहलोत सरकार ने 24 अगस्त को गौशाला के अनुदान विरोधी विधेयक पास करके गोशाला निधि को अन्य कार्यों में काम लेने का कानून बना लिया, इससे अब निधि का दुरुपयोग होना शुरू हो गया है। जिसका उदाहरण गौशालाओं को 42 दिन का अनुदान देकर राज्य सरकार ने अपनी मंशा प्रकट कर दी है।  नीमराना ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का यदि हमने एकजुट होकर विरोध नहीं किया तो आगे आने वाले दिन और भी खराब हो सकते हैं।  इस अवसर पर संघ के महेंद्र सिंह लखासर ने कहा कि आप सभी यह माने सरकार के द्वारा पारित विधेयक का असर होना शुरू हो गया है सरकार अपनी मनमर्जी से हमारे अनुदान का उपयोग अनंतर कर रही है।  इससे स्पष्ट है सरकार आगामी दिनों में धीरे-धीरे अनुदान भी बंद कर सकती हे,हम सबको सरकार के इस गो विरोधी निर्णय का घोर विरोध करना चाहिए। यदि सरकार समय रहते उचित निर्णय नहीं लेती है तो गौशालाओं के संचालन की जिम्मेवारी सरकार को सौंप देनी चाहिए।   *हम सभी सामूहिक रूप से गौशालाओं की चाबी संबंधित अधिकारियों को सौंप कर सरकार के इस गो विरोधी निर्णय का विरोध करेंगे* बीकानेर गोशाला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी ने कहा कि *संगठन ने मुख्यमंत्री को इस विषय में अति शीघ्र उचित निर्णय लेने के लिए आज ज्ञापन ईमेल के द्वारा भेजा है।* यदि समय रहते सरकार कार्रवाई कर देगी तो ठीक है अन्यथा गौशालाऐ सामूहिक निर्णय निर्णय लेकर कोई ठोस कदम उठा सकती है । *-* सूरजमाल सिंह नीमराना कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष  गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान, व सदस्य:- गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान  केंद्र बीकानेर 



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments