*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
सोमवार को 2,112 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए, प्रदेश के 15 जिलों में प्रत्येक में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, न बरतें किसी प्रकार की लापरवाही |
बीकानेर। राजस्थान में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 2, 112 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए वहीं प्रदेश के 15 जिलों में प्रत्येक में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20 हजार 43 हो गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज राजधानी जयपुर में सामने आ रहे हैं। सोमवार को 444 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में सामने आए। जोधपुर में भी नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 हजार 805 रही। कोरोना को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी कोशिश में लगा है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिल रही है। कोरोना की गाइड लाइन को लेकर आम लोग भी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।
इन जिलों में आए कोरोना के नए पॉजिटिव
जयपुर 444, जोधपुर 361, पाली 127, बीकानेर में 106, भीलवाड़ा में 100, अलवर में 11, अजमेर में 82, बांसवाड़ा में 15, बांरा में 14, बाड़मेर में 19, भरतपुर में 20, बूंदी में 16, चित्तौडगढ़़ में 24, चूरू में 37, दौसा में 37, धौलपुर में 30, डूंगरपुर में 40, श्रीगंगानगर में 33, हनुमानगढ़ में 19, जैसलमेर में 17, जालौर में 74, झालावाड़ में 17, झुंझुनूं में 38, करौली में 20, कोटा में 60, नागौर में 53, प्रतापगढ़ में 9, राजसमंद में 30, सवाई माधौपुर में 15, सीकर में 6, सिरोही में 38, टोंक में 21 व उदयपुर में 80 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
कोरोना से यहां हुई मौत
जयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, चूरू, जालौर, कोटा, राजसमंद, टोंक व उदयपुर में कोरोना से हुई 1-1 मौत।
✍️
Lion Express
लॉयन न्यूज
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views