*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
राष्ट्रीय एग्री बी-प्लान प्रतियोगितारू 20 राज्यों की 87 टीमों ने निभाई भागीदारी
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇राष्ट्रीय एग्री बी-प्लान प्रतियोगितारू 20 राज्यों की 87 टीमों ने निभाई भागीदारी ::- बीकानेर, 30 सितम्बर। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय एग्री बी-प्लान ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता में 20 राज्यों की 87 टीमों ने भागीदारी निभाई। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने कहा कि कृषि व्यवसाय के प्रोत्साहन के लिए बी-प्लान जैसी प्रतियोतिगाएं बेहद कारगर साबित होंगी। इसने देश भर के युवाओं का मंच उपलब्ध करवाया है। प्रतियोगिता के दौरान नए आइडिया आएंगे, जो युवाओं के लिए कारगर होंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान समय-समय पर ऐसे आयोजन करें, जिनसे कृषि व्यवसाय प्रबंधन के विद्यार्थियों को मौके मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में कृषि व्यवसाय प्रबंधन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। कृषि विद्यार्थी, एंतरप्रेन्योर के रूप में आगे आएंगे, तो आशातीत सफलता मिल सकेगी। संस्थान निदेशक डाॅ. मधु शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्राथमिक चरण के बाद 11 टीमें अंतिम चरण तक पहुंची। निर्णायक मंडल में चैधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि संस्थान-जयपुर के निदेशक डाॅ. रमेश मित्तल, कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर के अधिष्ठाता डाॅ. राजेश शर्मा, कृषि उद्यमी मनीष कुमार, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी डाॅ. रमेश तांबिया एवं सी.ए. श्रीकांत ओझा ने प्रतिभागियों के बी-प्लान का विश्लेषण किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य विवेक व्यास ने किया। कार्यक्रम में पूर्व निदेशक वाई. सुदर्शन, डॉ सत्यवीर सिंह मीणा, डॉ अमिता शर्मा सहित 150 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. अदिति माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः दस, पांच और ढाई हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में विद्यार्थी संयोजक के रूप में सौम्यदीप, मणिकांत, गौरव, मानी, प्रियरंजन और अलोक ने भागीदारी निभाई।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views