बीकानेर । जिले में कोरोना का कहर बेतहासा बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चैन को तोड़ना अब प्रशासन के हाथों से दूर होता नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी बीकानेर में अभी-अभी आई रिपोर्ट में 53 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में आज कोरोना से मौत की भी पुष्टि हुई है । तिलक नगर निवासी 62 वर्षीय राजेन्द्र कुमार की कोविड सेंटर में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वे 27 सितम्बर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे। उसी दिन उनके कोरोना सैम्पल लिए गए थे। 28 सितम्बर को पाॅजिटिव रिपोर्ट आई और आज ही उनकी मौत हो गई है।
अभी आए संक्रमित पारीक चौक,अम्बेडकर कॉलोनी,समता नगर से दो,अस्पताल परिसर से दो , छतरगढ़,खाजूवाला के 17 केजेडी,18 केजेडी,35 केवाईडी,37 केवाईडी,29 केवाईडी,जेएनवीसी से पांच,शास्त्रीनगर,तुलसी सर्किल,,गंगाशहर,व्यापारियों का मोहल्ला,रानीबाजार,आदर्श कॉलोनी,जस्सूसर गेट,एम पी कॉलोनी से तीन,गोगागेट,करणीनगर,हनुमान हत्था,एमडीवी,कोटगेट ,रानीबाजार ,कुचीलपुरा,चौखूंटी,फडबाजार,जयपुर रोड,प्रकाशचित्र के पीछे,नाल,जेलवेल,डूपलेक्स कॉलोनी,बंगला नगर,आचार्य चौक से तीन,बीछवाल,करणी नगर से दो,रथखाना व एक अन्य शामिल है।
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
0 Comments
write views