✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
महिला दिवस :: स्वच्छता प्रहरी महिलाओं का सम्मान किया
बीकानेर 8 मार्च। बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा भारतीय आदर्श विद्या मंदिर,रघुनाथसर कुआं प्रागंण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समिति ने स्वच्छता प्रहरियों व दिव्यांग जन सम्मान तथा भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे का जन्मदिन मनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समिति की प्रदेश सचिव आरती आचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश और समाज की सुरक्षा का जिम्मा दो लोगो पर टिका है एक तो सीमा प्रहरी जो अपनी जान जोखिम में डालकर रक्षा कवच बनकर हमारी ढाल बना हुआ है वही दुसरी तरफ हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले स्वच्छता प्रहरी वातावरण को साफ रखने में अहम भूमिका निभाते हुए हमें स्वस्थ रखने का कार्य निस्वार्थ भाव से करते है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।मुख्य अतिथि रामेन्द्र हर्ष संयोजक क्रीड़ा भारती ने अपने उद्बोधन में कहा है कि नारी समाज की सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक गतिविधियों की धुरी है, नारी ही पुरुष को सभ्य बनाती है।विशिष्ट अतिथि जगदीश सोंलकी भाजपा एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष गणमान्य अतिथि, विमला ओम उपाध्याय,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष परशुराम सेना व समाज सेविका अनुराधा आचार्य ने महिलाओं की समाज में भागीदारी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समिति द्वारा स्वच्छता प्रहरी महिलाओं में कमला चांवरिया, कांता सारवाण,पाना चांवरिया,सुशीला तेजी,निर्मला धारू,सम्पत चावरिया ,कंचन पंड़ित,किरण लोहिया,दीपिका लोहिया, व दिव्यांग शीलू सारवाण,विमला लोहिया, अंजू,लिछमा,नाथी,दीपा वाल्मीकि सहित दर्जनों महिलाओं व सुरेश कुमार पम्पाड़ सहित शॉल,अबीर तिलक व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल किशोर आचार्य, शालिनी श्रीमाली,मीना आचार्य, सुमन मेघवाल,संतोष कुमार आचार्य, मनोज पुरोहित, रवि हर्ष,वरिष्ठ रंगकर्मी राम सहाय हर्ष,अशोक चांवरिया सहित अन्य आगन्तुकों ने अपनी भागीदारी निभाई ।अनु सुथार ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आर.एस.हर्ष (श्रमिक नेता) ने किया।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views