Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 भाजपा में आते ही सिंधिया को मिल गया राज्यसभा टिकट

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰



सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

भाजपा में आते ही सिंधिया को
मिल गया राज्यसभा टिकट


नईदिल्ली (हिस)। भाजपा ने
मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को
राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। गौर
करने वाली बात है कि 18 साल तक
कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया आज
ही बुधवार को भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा ज्वाइन करने के कुछ ही देर बाद
पार्टी ने उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा का
उम्मीदवार घोषित कर दिया। मध्य प्रदेश
के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
सिंधिया को भाजपा से राज्यसभा
उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी है।
सिंधिया के अलावा भाजपा ने कई
नेताओं को राज्यसभा का उम्मीदवार
बनाया है। असम से भुवनेश्वमर कालीता,
बिहार से श्री विवेक ठाकुर, गुजरात से
अभय भारद्वाज और श्रीमति रामीलाबेन
बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर
से लिए सेंबा महाराजा, महाराष्ट्र से श्रीमंत
उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेंद्र
गहलोत भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार
होंगे। सहयोगी दलों के जिन दिग्गजों को
भाजपा ने राज्यसभा का उम्मीदवार
बनाया है उनमें आरपीआइ (ए) के
रामदास आठवले और बीपीएफ के
बुस्विजीत डाइमरी शामिल हैं। आठवले
महाराष्ट्र से तो डाइमरी असम से भाजपा
के उम्मीदवार होंगे। 
वैसे सिंधिया की उम्मीदवारी
सबसे दिलचस्प है जो मध्यप्रदेश में
काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।
इतना ही नहीं मध्यप्रदेश की कांग्रेस
सरकार भी कथित तौर पर मुश्किल में
आ गई है। फिलहाल सदन कुल सीटें
228 हैं जिसके हिसाब से बहुमत का
आंकड़ा 115 है। लेकिन यदि कांग्रेस के
20 बागी विधायक भी इस्तीफा दे देते हैं
तो सदन की कुल सीटें 208 तक आ
जाएंगी और भाजपा को बहुमत साबित
करने के लिए केवल 104 विधायकों की जरूरत होगी।


साभार दैनिक युगपक्ष




📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments