Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 आचार्य विजय जयानंद सूरिश्वरजी नगर प्रवेश पर शोभायात्रा शुक्रवार को

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰



सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

आचार्य विजय जयानंद सूरिश्वरजी नगर प्रवेश पर शोभायात्रा शुक्रवार को 

  बीकानेर ,12 मार्च। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के  आचार्यश्री विजय जयानंद सूरिश्वरजी  और  बीकानेर मूल के गणिवर्य जयकीर्ति म.सा. गुरुवार को  बीछवाल से लालगढ़, जूनागढ़, कोचरों की दादाबाड़ी होते हुए गोगागेट के बाहर वल्लभ चैक के पास स्थित गौड़ी पाश्र्वनाथ में प्रवास पहुंचे। रास्ते में जैन व जैनेतर श्रावक-श्राविकाओं ने अभिनंदन वंदन किया।  शुक्रवार 13 मार्च को गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से जैनाचार्य व गणिवर्य म.सा. सुबह नौ बजे गाजे-बाजे से प्रस्थान कर नगर प्रवेश करेंगे। सुबह साढ़े सात बजे गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में नौकारसी का अल्प आहार का और शोभायात्रा का सम्पूर्ण लाभ लेने वाले सुश्रावक भंवर लाल, सुन्दरलाल, शांति लाल व देवेन्द्र कुमार कोचर परिवार ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में श्री आत्मनंद जैन सभा के पदाधिकारियों, जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के वरिष्ठ श्रावकों से चर्चा कर कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी का आग्रह किया।  
  जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के वरिष्ठ श्रावक शांति लाल कोचर ने बताया कि
शोभायात्रा में बैंड पार्टी, सजे संवेरे ऊंट, घोड़े, गुरु वल्लभ सहित गुरुदेवों व भगवान की आदमकद तस्वीरे, बीकानेर नगर व देश के विभिन्न इलाकों से आने वाले श्रावक-श्राविकाएं शामिल होंगे।ं शाआचार्यश्री के नगर प्रवेश के दौरान अनेक मोहल्लों में गवळी सजाकर वंदन व स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा के मार्ग पर जैनाचार्य गुरु वल्लभ, गच्छाधिपति आचार्य नित्यानंद सूरिश्वरजी, आचार्यश्री विजय जयानंद सूरिश्वरजी  और  बीकानेर मूल के गणिवर्य जयकीर्ति म.सा के चित्रों सहित स्वागत बेनर लगाएं गए  व द्वार स्थापित किए गए हैं। शोभायात्रा गोगागेट, गुर्जरों का मोहल्ला, कोचरों की पिछली गुवाड़, कोचरों का चैक, ढढ्ढों का चैक, डागा, सेठिया व पारख चैक, बच्छावत मोहल्ला, बड़ा बाजार, सुराणा व आचार्यों का चैक, बैदों का महावीरजी मंदिर, मावा पट्टी, आसानियों का चैक के पदम प्रभु जी के मंदिर, गोलछा,नाहटा,  सहित विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए रांगड़ी चैक की तपागच्छ पौषधशाला पहुंचेंगे।  
भोले बाबा और स्वर्ण संत के रूप में विख्यात आचार्यश्री विजय जयानंद सूरिश्वरजी म.सा. 14 मार्च (शनिवार) को रांगड़ी चैक की तपागच्छीय पौषधशाला से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर कोचरों के चैक में पंच मंदिर के पास तपागच्छीय अधिष्ठायक चमत्कारी देव श्रीमणिभद्र वीर मंदिर के द्वार उदघाटन व नूतन कोचर पुरुष उपासरे का लोकापर्ण करेंगे।
आचार्यश्री विजय जयानंद सूरिश्वरजी म.सा. 14 मार्च को उपासरे के द्वार के लोकापर्ण के बाद सकलश्री संघ के साथ गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर में पहुंचंेगे। वहां सुबह दस बजे महामंगलकारी संक्रांति प्रवचन करेंगे। प्रवचन के बाद गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर परिसर में ही स्वामीवत्सल का आयोजन होगा, जिसके लाभार्थी सुश्रावक माणक चंद-शांति लाल सेठिया, गुलाबचंद-चन्द्र कुमार कोचर और सुश्रावक भंवर लाल, सुन्दरलाल, शांति लाल व देवेन्द्र कुमार कोचर परिवार होंगे। आचार्यश्री का 66 वां जन्म दिन 18 मार्च को जप,तप, धर्म,ध्यान और दान-पुण्य के साथ मनाया जाएगा।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments