✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
'बालिका शिक्षा से ही तरक्की करेंगी महिलाएं'
विभिन्न क्षेत्रों की 51 महिलाएं लेडी लीजेंड अवार्ड-2020 से सम्मानित
बीकानेर। देश में अनेक क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए बालिका शिक्षा पर जोर देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों को भी अपनी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी मदद करनी चाहिए तभी वे न केवल और आगे तरक्की कर पाएंगी बल्कि पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी हो सकेंगी। अब महिलाएं किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें आगे बढऩे और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हिम्मत चाहिए। शिक्षा ही जीवन का आधार है। इसलिए जरूरी है कि शिक्षा हासिल करके स्वावलंबी बनें। माता-पिता को चाहिए कि बालिकाओं को भी न केवल अपने बेटे की तरह समझें बल्कि बालिकाओं की शिक्षा-दीक्षा पर भी जोर दें, जिससे उनका विकास हो सके और वह स्वावलंबी बन सकें। यह बातें शनिवार को श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट, बीकानेर तथा आयु मंत्रा आयुर्वेद द्वारा आयोजित विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर लेडी लीजेंड अवार्ड-2020 के दौरान वेटरनरी ऑडिटोरियम में वक्ताओं ने कही। संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने बताया कि बतौर अतिथि समारोह में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धीकुमारी, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, लोटस डेयरी के एमडी अशोक मोदी, शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, धारणिया ऑटोमोबाईल्स के रामरतन धारणिया, डॉ. राकेश मणि, समाजसेवी राजेश चूरा, ममता रांका, चेतना आचार्य , चंद्रकला बांठिया उपस्तिथ रहे। इस दौरान शहर की जानी-मानी विभिन्न क्षेत्रों की 51 महिलाओ को सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान व साथ ही उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्नता में एकता को चरितार्थ करते हुए 'लघु भारत' को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न संस्थाओं आयु मंत्रा ,पंजाबी क्लब, अग्रवाल चेतना समिति, माहेश्वरी महिला मंडल, ब्राह्मण समाज समिति द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों के सामूहिक लोक नृत्य वही की पारम्परिक परिधान में प्रस्तुतियां दी गयीं। डॉ.प्रीति गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य नारी को समाज की कुरूतियों से बाहर निकाल कर उनके टैलेंट को विकसित होने का सुअवसर प्रदान करना है।अध्यक्षता करते हुए डॉ विमला धुक्वाल ने सभी का धन्यवाद दिया इस अवसर पर महिलाओं को गिफ्ट हैंपर भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन सुहानी शर्मा व नीतू आचार्य ने किया।रजनी कलर , गायत्री श्रीमाली , इंदु शर्मा , गोलु राम , उर्मिला ने सहयोग किया।
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views