Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालयों में नहीं रहेगी आधारभूत सुविधाओं की कमी-डाॅ.बी.डी.कल्ला

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालयों में नहीं रहेगी आधारभूत सुविधाओं की कमी-डाॅ.बी.डी.कल्ला
बीकानेर, 29 फरवरी। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की किसी भी राजकीय विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में शीघ्र ही समसा के माध्यम से 5 नए कमरे का निर्माण करवाया जाएगा। डॉक्टर कल्ला शनिवार को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। डाॅ. कल्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और पूरी शिद्दत के साथ खेल में भाग लेना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है और शरीर स्वस्थ रहें, इसके लिए खेलकूद में भाग लेना भी एक अनिवार्य पार्ट होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आपका सबसे अच्छा दोस्त आपकी किताबें हैं और सबसे अच्छा पथ प्रदर्शक आपका अध्यापक और आपके माता पिता हैं। ऐसे में आपको अपने गुरु और माता-पिता का सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण में ही अधिक समय व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय का बेहतर प्रबंधन करने वाला विद्यार्थी ही जीवन में लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई और विद्यालय में पिछले वर्ष जिन छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया था, उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद जावेद परिहार ने सभी का स्वागत किया। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला सहित  विद्यालय के प्रधानाचार्य और पार्षद जावेद परिहार आदि ने नवनिर्मित बरामदे का लोकार्पण किया।
इससे पूर्व डॉक्टर कल्ला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट (पुरानी डाई भवन स्थित) के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपने स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के समय मोबाइल और टीवी से एक दूरी बनाए रखें। इनका उपयोग केवल ज्ञानार्जन के लिए ही किया जाए। अगर आपने टीवी और मोबाइल को अपनी शिक्षा से अधिक महत्व देना प्रारंभ कर दिया तो आपका परीक्षा परिणाम खराब हो जाएगा। ऐसे में आप बिल्कुल ध्यान केंद्रित कर मोबाइल और टीवी का उपयोग केवल शिक्षा के लिए अथवा प्रतियोगी परीक्षा के समय सामान्य ज्ञान के लिए करें तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा, नहीं तो मोबाइल और टीवी आपके लिए बिल्कुल बेकार है।
उन्होंने बहुत स्पष्ट शब्दों में छात्रों को कहा कि मोबाइल का अधिक उपयोग करने वाले छात्र अक्सर डिप्रेशन से ग्रसित हो जाते हैं, क्योंकि छात्र केवल मोबाइल के आस-पास ही अपना जीवन समझने लगता है, जबकि वास्तविकता में उसकी शिक्षा ग्रहण करने के बाद कैरियर बनाने के लिए उसका कंपटीशन जिला प्रदेश या देश के छात्रों के साथ ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के छात्रों के साथ होता है, ऐसे में उन्हें एकाग्रचित्त होकर केवल पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए।
मोटिवेशन गुरु की भूमिका में दिखे ऊर्जा मंत्री
स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे डॉक्टर बी डी कल्ला मोटिवेशनल गुरु की भूमिका में रहे। उन्होंने छात्रों से अपने संबोधन में दिए अंश के बारे में भी पूछा, तो वहीं बोर्ड की परीक्षाओं में किस तरह से अव्वल स्थान प्राप्त किया जाता है, इसके टिप्स भी दिए और बच्चों से पूछा कि कितने बच्चे आज के बाद मोबाइल और टीवी का उपयोग नहीं करेंगे हाथ उठाकर बताएं। उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह में जो स्मृति-चिन्ह उन्हें दिया गया है, वह स्मृति चिन्ह अगली बोर्ड की परीक्षाओं में जो छात्र अव्वल आए, उसे प्रधानाचार्य द्वारा भेंट किया जाएगा और उन्होंने अपना स्मृति चिन्ह स्कूल प्रधानाचार्य को सौंप दिया।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments