Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं- डाॅ. बी.डी.कल्ला

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं- डाॅ. बी.डी.कल्ला
बीकानेर, 29 फरवरी। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है और किसी को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा कोई अधर्म नहीं है। पराई पीड़ा में पड़ने वाला व्यक्ति और समाज पूरे शहर और प्रदेश को एक नई दिशा देता है। राजपुरोहित समाज गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता देकर उन्हें स्वालंबन की ओर ले जाता है, यह अपने आप में एक मिसाल है। डॉक्टर कल्ला शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में संत श्री खेतेश्वर मंदिर बीकानेर की सत्रहवीं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
डॉ कल्ला ने कहा कि राजपुरोहित समाज अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे का उपयोग परोपकार के प्रयोजनार्थ करते हैं। यह कार्य सज्जन पुरुषों द्वारा ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति और समाज अपनी विद्या, धन और शक्ति का उपयोग जनसेवा में करता है, वही दूसरों के दुखों को दूर करने के साथ-साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार से जोड़कर एक मिसाल भी कायम करता है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि बाल श्रम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि समाज हमेशा ऐसे कार्य तत्पर रहता है और बीकानेर में इस संस्थान की ओर से पिछले 7 वर्षों से ऐसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिसके हम जितनी तारीफ करें उतना ही कम है। विशेषकर समाज से जुड़े और अन्य लोगों द्वारा रक्तदान करना, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान करना, गरीब और विधवा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने जैसे सामाजिक सरोकार के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। दिल्ली दूरदर्शन के सहायक निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीबीएम हेल्थ कमेटी की ओर से इस बार आयोजित कार्यक्रम में मुझे रक्तदान करने का अवसर मिला, यह सब समाज के इन लोगों की प्रेरणा से ही हो सका।
संत श्री खेतेश्वर मंदिर बीकानेर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित समारोह में पाली के महावीर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि राजपुरोहित समाज सामाजिक सरोकार के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कार्य कर रहा है। समाज को राज्य सरकार द्वारा बड़ली, जोधपुर में भूमि उपलब्ध करवाई गई है। यहां बच्चों के लिए एक आवासीय छात्रावास का निर्माण और पाठशाला बनाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ बीएल खजोटिया, डॉ भंवरलाल राजपुरोहित, अलका डाॅली पाठक, सीताराम सिंह राजपुरोहित, दिनेश सिंह राजपुरोहित एवं अनिल चैहान ने भी विचार रखे।
समारोह का संचालन करते हुए सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत 7 वर्षों से संस्थान द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में नवनिर्वाचित सरपंचों को स्वर्गीय राम सिंह जी राजपुरोहित देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा, कला, पेंटिंग, चिकित्सा और पत्रकारिता से जुड़े 125 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमंे डॉ अबरार अहमद पवार, उपनिदेशक जनसंपर्क विकास हर्ष, डॉ कपिल पारीक, गोपाल जोशी, प्रथम महिला फायर कार्मिक ममता बिनावरा सहित 125 प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आज के समारोह में 46 महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments