✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
दोहिती से दुष्कर्म की कोशिश करने
वाले को 6 वर्ष का कारावास
बीकानेर । नाबालिग दोहिती के
साथ दुष्कर्म करने के आरोपी नाना को पोक्सो
न्यायालय ने 6 वर्ष का कारावास सहित तीस
हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
आरोपी द्वारा अर्थदण्ड की राशि अदालत में जमा
नहीं करवाये जाने पर उसे 6 माह का अतिरिक्त
कारावास भुगतना होगा। प्रकरण के अनुसार
पीडि़ता ने अपनी मां के साथ उपस्थित होकर 4
अप्रेल 2016 को जयनारायण व्यास कॉलोनी
पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवायी कि वह अपने
माता-पिता के साथ पवनपुरी साउथ में रहती है।
उसकी उम्र करीब 16 वर्ष है। 30 नवंबर
2015 की रात्रि में उसके नाना
बाजार से पान, चॉकलेट लेकर आए। इनको खाने
के बाद हमें नींद आ गई। सोने के बाद आरोपी
नाना ने नाबालिग दोहिती के साथ
दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह बात मम्मी को
बताई तो बदनामी के डर से बात दबा ली। बाद
में पीडि़ता के पेपर खत्म हुए तो मामला दर्ज
करवाया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से 17
गवाहों के बयान अदालत में करवाये गये। राज्य
की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक सुभाष सहु
ने पैरवी की।
( साभार विसं युगपक्ष )
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views