शातिर नकबजन गिरफ्तार, शहर में हुई कई चोरी के मामलों का खुलासा
        बीकानेर शहर में हो रही नकबजनी व चोरियों के प्रकरणों का खुलासा करने व चोरियों की रोकथाम व पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करने के  सवाईसिंह जी गोदारा, पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार आदेश प्रदान करने पर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, पुलिस निरीक्षक, पुलिस थाना सदर द्वारा  पुलिस अधीक्षक बीकानेर व  वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के निर्देशन मे कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर पर एक टीम का गठन किया।  थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, बीकानेर ने  बताया टीम में सुषमा उप निरीक्षक,  रामसिंह सहायक उप निरीक्षक,  हनुवंतसिंह हैड कानि. 143,  सुरेन्द्र कुमार हैड कानि. 117,  जसविन्द्रसिंह ड्राईवर पुलिस थाना सदर व  दीपक यादव कानि. 1300 साईबर क्राईम, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर की एक टीम गठन कर मेरे द्वारा टीम को उचित दिशा निर्देश दिये गये।  गठित टीम ने टीम भावना से काम करते हुए एक संदिग्ध जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रेमचंद गहलोत उम्र 20 वर्ष जाति (गहलोत) माली निवासी टोकला हाउस के सामने, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ व तफ्तीश की गई। आरोपी जितेन्द्र ने अपनी पूछताछ में थाना सदर की तीन नकबजनी व गाडी चोरी की वारदात जेल से जमानत होने के पश्चात् होली के बाद करना स्वीकार किया गया। थाना सदर में दर्ज प्रकरण सं. (1) 82/18 धारा 457, 380 भारतीय दण्ड संहिता, (2) अभियोग सं. 116/18 धारा 457, 380 भारतीय दण्ड संहिता, (3) 117/18 धारा 457, 380 भारतीय दण्ड संहिता (4) 118/18 धारा 379 भारतीय दण्ड संहिता के प्रकरणों में हुई नकबजनी व चोरियों का खुलासा अपनी पूछताछ में किया है। आरोपी से इन प्रकरणों में बरामदगी व इनमें सहयोगी रहे लोगों के संबंध में अनुसंधान जारी है। आरोपी अपनी बाल्य अवस्था से ही चोरी की वारदातें करने लग गया था जिसके विरूद्व अब तक जिला बीकानेर के विभिन्न थानों में 13 - 14 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी अपने महंगे शौक की पूर्ति के लिए नकबजनी व चोरियां करने का आदि है। आरोपी को आज न्यायालय मे पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।