रात को मुस्कराएगा सूरज : बीकानेर के गांवों में

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 1,23,37500 /-  रुपए की राशि स्वीकृत 
रात को मुस्कराएगा सूरज : बीकानेर के गांवों में 
बीकानेर / 29.03.2018
बीकानेर सांसद व केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के संसदीय क्षेत्र विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरुप " पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड" के द्वारा CSR ( कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) के अंतर्गत बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 1,23,37500 /-  रुपए की राशि स्वीकृत की है। 
  सोलर लाइटें लगाने से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर आ रही समस्याओं से कुछ हद तक निजात मिलेगी तथा सार्वजनिक मार्गो / स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था होने से सभी ग्रामीणो को राहत मिलेगी।
 ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य चौराहों राजकीय विद्यालयों उप स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण गौरव पथ इत्यादि स्थानों पर सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।

 बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में अनूपगढ़ विधानसभा के 1SKM, 1MLK, रोजड़ी कुंडल 4 LM, 7 MLD,  8 PSD, 54 GB, 59 GB, 65 GB, 72 GB ग्राम पंचायतों कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बीकमपुर, गज्जेवाला गिरीराजसर, कोलासर, गाढवाला लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के हेमेरा, रामसर सांबणिया, श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तोलियासर, जैसलसर, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मैनसर, बिलनियासर खाजूवाला विधानसभा के मोतीगढ़ ग्राम पंचायतों तथा बीकानेर संसदीय क्षेत्र के सभी डॉ.अंबेडकर राजकीय छात्रावासों में कुल मिलाकर 500 से अधिक सोलर लाइटें लगाई जाएगी ।
- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ