6/recent/ticker-posts

दो स्थानों पर निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर लगाए

दो स्थानों पर निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
बीकानेर, 28 मई 2017।
पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड और कल्ला डेंटल केयर के संयुक्त तत्वावधान् में रविवार को कोठारी हॉस्पिटल के सामने स्थित कल्ला डेंटल केयर कैंपस में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष गोविंद जोशी ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनीष बोथरा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार कल्ला और डॉ. लक्ष्मण सिंह ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शूगर एवं यूरिक एसिड की जांचें निःशुल्क की गई तथा चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा भविष्य में शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, भगवती लैब द्वारा रविवार को जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में निःशुल्क शूगर, ब्लड प्रेशर एवं वजन जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 250 लोगों को लाभांवित किया गया।
भगवती लैब के नितिन आसोपा ने बताया कि लैब द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को यह शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें निःशुल्क जांचों के अलावा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित शिविर में जुगल राठी एवं लालजी व्यास ने शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर में मारूति आसोपा, कमल मोहता, विचित्र नारायण, रामकुमार ओझा, सुनील सुथार, दामोदर व्यास, बसंत व्यास, मणिशंकर, राघव, केशव एवं चेरी आसोपा ने सेवाएं दीं।
----- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ