Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : संविदाकर्मियों को बकाया चार माह का वेतन मिली राहत, डॉ सोनी का आभार व्यक्त किया




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
7 अक्टूबर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : संविदाकर्मियों को बकाया चार माह का वेतन मिली राहत, डॉ सोनी का आभार व्यक्त किया



https://bahubhashi.blogspot.com


बीकानेर : संविदाकर्मियों को बकाया चार माह का वेतन मिली राहत, डॉ सोनी का आभार व्यक्त किया 

बीकानेर 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार 

 पिछले चार माह से वेतन को तरस रहे पीबीएम अस्पताल में पन्नाधाय योजना में लगे संविदाकर्मियों को मंगलवार को आखिरकार वेतन मिल गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी के प्रयासों से उन्हें यह वेतन मिला है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इन कार्मिकों ने डॉ गुंजन सोनी को अपनी पीड़ा बताई। जिसके बाद डॉ सोनी ने तत्काल ठेकेदार को बुलाकर वेतन देने के निर्देश दिए। साथ ही यह हिदायत भी दी कि आगे से हर माह वेतन नियमित रूप से दिया जाएं। ऐसा न होने पर कार्रवाई की बात भी कही। बताया जा रहा है कि ये कार्मिक पिछले कई दिनों से अपने वेतन को लेकर ठेकेदार से मांग कर रहे थे। किन्तु ठेकेदार सुनवाई नहीं कर रहा था। जिसके बाद आज वे डॉ सोनी के पास मिले। जिसके बाद उन्हें वेतन दिया गया। वेतन मिलने पर संविदा कर्मियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने डॉ सोनी का आभार जताते हुए सभी के हितों को सोचने वाला बताया।

Post a Comment

0 Comments