मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
6 अक्टूबर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के उभरते रत्नों को मिला मंच और मान-सम्मान
बीकानेर 6 अक्टूबर 2025 सोमवार
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य समापन: समाज के उभरते रत्नों को मिला मंच और मान-सम्मान
बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन रविवार, 5 अक्टूबर को स्थानीय माणक गेस्ट हाउस में अत्यंत भव्यता, गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस समारोह में न केवल समाज के होनहार विद्यार्थियों और विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया, बल्कि समाज सेवा करने वालों तथा समाज के पुस्तैनी कार्य जैसे कुंदन, जड़ाई, मीनाकारी आदि को देश-विदेश में प्रतिष्ठा दिलाने वाले कारीगरों को भी सम्मानित किया गया। इससे समाज में शिक्षा, संस्कृति और सेवा की भावना को नई दिशा मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
समारोह के मुख्य अतिथि थे –
अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री, भारत सरकार, जिन्होंने समाज के भवन निर्माण हेतु ₹31,00,000 की राशि देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित थे –
जेठानंद व्यास (वर्तमान विधायक, बीकानेर) – इन्होंने भी समाज भवन के लिए ₹11,00,000 की घोषणा की।
बिहारी चंद बिश्नोई (पूर्व विधायक, नोखा)
राम गोपाल सुथार (श्री विश्वकर्मा बोर्ड अध्यक्ष)
घनश्याम सोनी (N.C.B. डायरेक्टर)
अशोक सोनी (I.R.S. अधिकारी)
दिव्या सोनी (R.A.S. अधिकारी)
सुमन छाजेड़ (भाजपा अध्यक्ष, बीकानेर)
राम कुमार जी सोनी, सीकर वाले( सती माता कोटडी धाम के अध्यक्ष)
श्याम पंचारिया (देहात भाजपा अध्यक्ष)
जयकिशन सोनी (C.I. इंस्पेक्टर, जोधपुर)
सूरज नारायण सोनी (जेलर, बीकानेर)
विनोद सोनी (कृषि मंडी सचिव)
प्रतीक्षा सोनी (तहसीलदार)
सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री मनीष लाम्बा ने की। मंच पर अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने बताया कि समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने वर्ष 2024–25 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, उच्च कक्षाओं में 65% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, तथा डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आदि की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित खेलकूद, सरकारी नौकरी आदि के क्षेत्रों की 350 से अधिक प्रतिभाओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RPSC, NEET, JEE, CA, CS आदि में चयनित युवाओं को विशेष सम्मान दिया गया।
समाज सेवा और विशेष पुरस्कार
आयोजन समिति के सदस्य श्रवण कुकरा ने बताया कि समाज में अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले बंधुओं और भगिनियों को ‘बिजनेस टाइकून सम्मान’, ‘समाज सेवा सम्मान’, ‘पत्रकारिता सम्मान’ आदि से नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त समाज की हर गतिविधि में सक्रिय योगदान देने वालों को ‘बेस्ट सपोर्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष पुरस्कार
संस्था के प्रमुख सदस्य अशोक कुमार सोनी डांवर ने बताया कि समारोह का शुभारंभ नन्हीं बालिका अवनी सीबी की गणेश वंदना से हुआ, जिसने सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रत्येक प्रतिभा के मंच पर आने पर फूलों की वर्षा और आतिशबाजी से स्वागत किया गया।
10वीं और 12वीं के तीनों विषयों के टॉपर छात्रों को विशेष ट्रॉफी के साथ ₹11,000 की नगद राशि प्रदान की गई।
अतिथियों के उद्बोधन
मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा —
> “समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब वह अपनी जड़ों को मजबूत करते हुए शिक्षा और संस्कार को प्राथमिकता दे। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने जो पहल की है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है।”
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि —
> “बीकानेर जैसे शहर में इस प्रकार का आयोजन समाज की जागरूकता और संगठन की शक्ति को दर्शाता है। शिक्षा और सेवा का यह संगम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।”
समापन
कार्यक्रम के अंत में अशोक डांवर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता समाज की एकता और सहयोग की मिसाल है।
0 Comments
write views