Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को 42 करोड़ की कृषि परियोजनाओं की दी सौगात




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
11 अक्टूबर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को 42 करोड़ की कृषि परियोजनाओं की दी सौगात
पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र 1100 अधिक परियोजनाओं का उ‌द्धाटन, शिलान्यास नई दिल्ली से हुआ




https://bahubhashi.blogspot.com


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को 42 करोड़ की कृषि परियोजनाओं की दी सौगात

पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र 1100 अधिक परियोजनाओं का उ‌द्धाटन, शिलान्यास नई दिल्ली से हुआ

बीकानेर, 11 अक्टूबर। कृषि व कृषि विपणन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कृषि उपज मण्डी अनाज में जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में किसानों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक  ताराचंद सारस्वत, श्रीमती सुमन छाजेड़,  श्याम पंचारिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष व मण्डी के व्यवसायी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहनलाल व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)  रमेश यादव के मार्गदर्शन में संयुक्त निदेशक (कृषि)  मदनलाल, उद्यान विभाग के दयाशंकर, कृषि विपणन के दयानंद सिंह के साथ ही कृषि विभाग के सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत, उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, राम किशोर मेहरा, मीनाक्षी शर्मा, राजुराम डोगीवाल, रामनिवास गोदारा, कविता गुप्ता, धन्ना राम बेरड़ व कृषि विपणन विभाग से सचिव मण्डी समिति उमेश शर्मा व नवीन गोदारा की टीम ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत ने किया।

Post a Comment

0 Comments