मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
13 अक्टूबर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सेवा उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह भाव धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में धूमावती माताओं हेतु आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सेवा समारोह में आयकर अधिकारी प्रमोद देवड़ा ने कहे। उद्योगपति एवं समाजसेवी सुशील बंसल ने बताया कि वास्तव में बीकानेर छोटी काशी ही है यहां हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकल्प से नर सेवा नारायण सेवा से जुड़ा हुआ है। ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है| इस अनूठे प्रकल्प का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है और माताओं के चेहरे की मुस्कान साक्षात इश्वर के मुस्कान के समान है| ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पंडित घनश्याम आचार्य के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा 100 धूमावती माताओं को 1500 रुपये की त्रैमासिक वित्तीय सेवा व भामाशाहों द्वारा मिठाइयां भेंट की गई।इस अवसर नवरंग लाल महावर, भंवरलाल चांडक, नरेश मित्तल, अनंन्तवीर जैन, पवन जोहरी, मंगलचंद गोयल, विनोद जोशी, कन्हैयालाल आचार्य, संजय गोयल, रामचन्द्र अग्रवाल, दाऊलाल खुड़िया, राधेश्याम पंचारिया, सेवाराम सोनी आदि उपस्थित हुए ।
0 Comments
write views