Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

विश्व फार्मासिस्ट दिवस: बीकानेर में रक्तदान शिविर और फल वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित




शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
25 सितम्बर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

विश्व फार्मासिस्ट दिवस: बीकानेर में रक्तदान शिविर और फल वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित





https://bahubhashi.blogspot.com

https://bahubhashi.blogspot.com

**विश्व फार्मासिस्ट दिवस: बीकानेर में रक्तदान शिविर और फल वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित*

*बीकानेर, 25 सितंबर 2025:*

 राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) की बीकानेर शाखा ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के तत्वाधान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर फार्मासिस्टों ने सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए रक्तदान शिविर और फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए।

संघ के अध्यक्ष गोरधन राम जाट ने बताया कि सुबह पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फार्मासिस्टों ने रक्तदान किया। इस नेक कार्य की सराहना करते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने इसे सराहनीय कदम बताया और फार्मासिस्टों को बधाई दी। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने भी फार्मासिस्टों के इस प्रयास को प्रेरणादायी करार देते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दीं।

 दूसरे चरण में आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में डॉ. नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़ और डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल की उपस्थिति में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मरीजों को फल बांटकर फार्मासिस्टों ने मानवता की सेवा का संदेश दिया।

शाम को रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट शामिल हुए। कार्यक्रम में गोरधन राम जाट, हरीश स्वामी, हेतराम कासनिया, मनोज गर्ग, सोम प्रकाश, अनिल प्रजापत और पारुल शर्मा ने अपने विचार रखे। मंच संचालन फारूक पंवार, बृजेंद्र देवड़ा और सोनू चौधरी ने किया। कैलाश जनागल, पवन मुल्लू, विजय, मनोहर, मोहम्मद शाकिर, शकील मौलानी, धीरज अरोड़ा, अर्पित सिंह पड़ीहार, राकेश बाना, गजेंद्र जाखड़ सहित अन्य फार्मासिस्टों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments