Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मधु किन्नर हत्याकांड: मुख्य शूटर पवन कुमार गुर्जर गिरफ्तार




शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
30 सितम्बर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

मधु किन्नर हत्याकांड: मुख्य शूटर पवन कुमार गुर्जर गिरफ्तार




https://bahubhashi.blogspot.com


मधु किन्नर हत्याकांड: मुख्य शूटर पवन कुमार गुर्जर गिरफ्तार
कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए समाजसेवी मधु किन्नर की हत्या के मामले में मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रेस नोट दिनांक 30.09.2025 को जिला पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड़,  देवेंद्र कुमार बिश्नोई द्वारा जारी किया गया है।
मुख्य बिंदु:
 * घटना: 10 सितंबर 2025 को, समाजसेवी मधु किन्नर की नीमराना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह अपनी गाड़ी में बैठी थीं, जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने आकर उन्हें गोली मार दी।
 * गिरफ्तारी: पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में मुख्य और शातिर शूटर पवन कुमार गुर्जर को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया है।
 * इनाम और सुपारी: पवन कुमार गुर्जर पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। उसने मधु किन्नर की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी।
 * बरामदगी: आरोपी शूटर के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
 * आपराधिक रिकॉर्ड: पवन गुर्जर एक हार्डकोर अपराधी है और उस पर झज्झर सिटी पुलिस थाने में हत्या (धारा 302) और एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।
 * अन्य गिरफ्तारियां: इस मामले में तीन अन्य आरोपियों - नरेश उर्फ सोनिया, सीमा किन्नर और मोहम्मद जावेद उर्फ समीर - को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
पुलिस की कार्रवाई:
इस मामले को सुलझाने के लिए नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिरों की सूचना और लगातार प्रयासों के बाद आरोपी शूटर को पकड़ने में सफलता हासिल की। प्रेस नोट में विशेष रूप से तीन पुलिसकर्मियों - मोहनलाल, बलदेव और रामसिंह - की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका का उल्लेख किया गया है।

Post a Comment

0 Comments