प्रतियोगी परीक्षा में राजस्थानी भाषा व संस्कृति से जुड़े प्रश्नों का वेटेज बढ़ाया जाए
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
9 सितम्बर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
प्रतियोगी परीक्षा में राजस्थानी भाषा व संस्कृति से जुड़े प्रश्नों का वेटेज बढ़ाया जाए

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज से मिली राजस्थानी मोट्यार परिषद की टीम
प्रतियोगी परीक्षा में राजस्थानी भाषा व संस्कृति से जुड़े प्रश्नों का वेटेज बढ़ाया जाए
आज एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज से बीकानेर सर्किट हाउस में राजस्थानी मोट्यार परिषद की टीम ने हिमांशु टाक के नेतृत्व में मुलाकात की एवं नईं शिक्षा नीति, 2020 में मातृभाषा में शिक्षा पर विस्तृत बातचीत एवं चर्चा की। मोट्यार परिषद के एड.हिमांशु टाक ने आलोक राज को बताया कि यदि राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षाओं में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के सवाल अधिक आयेंगे तो राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में अधिक अवसर मिलेगें एवं अन्य राज्यों की तरह बाहरी कोटा अपने आप तय हो जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी ने राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि आपकी इस मांग की और विचार किया जायेगा। आलोक राज जी ने बताया कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति हमारा गौरव है। इस अवसर पर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया भी मौजूद रहे।
राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रतिनिधिमंडल में एड.हिमांशु टाक, कमल मारू, राजेश चौधरी, प्रशान्त जैन, मदनदान दासौड़ी, रामोवतार उपाध्यक्ष, एड. राजेश कड़वासरा आदि शामिल थे।
0 Comments
write views