जिले के 567 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र
रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
24 सितम्बर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
जिले के 567 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र
रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण👇
बीकानेर, 24 सितंबर। रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों में नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बीरमाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 15 हजार से अधिक....👇

https://bahubhashi.blogspot.com

युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नवचनित युवाओं को प्रातः10:30 बजे आना होगा। जहां सबसे पहले युवाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को कार्यक्रम से जुड़े विभागीय अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कार्यक्रम के ओवरऑल प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव होंगे। उन्होंने जिले के समस्त ....👇
जिले के 567 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्ररवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
https://bahubhashi.blogspot.com
.... जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम के दौरान बैठक, साउंड सिस्टम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा। इसके बाद डेढ़ बजे नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिले से पशुपालन विभाग के 158 पशु परिचर, 167 कनिष्ठ लिपिक, 83 कनिष्ठ अनुदेशक, शिक्षा विभाग के 74 अध्यापक लेवल-2 तथा 85 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
0 Comments
write views