वीडियो : देश के मुख्य न्यायाधीश की सकारात्मक सोच से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है- अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बीकानेर
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति ने मेगा विधिक सेवा शिविर-2025 का किया निरीक्षण
औरों से हटकर सबसे मिलकर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 सितम्बर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
देश के मुख्य न्यायाधीश की सकारात्मक सोच से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है- अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बीकानेर
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति ने मेगा विधिक सेवा शिविर-2025 का किया निरीक्षण
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का भी लिया जायजा
एनआरसीसी के स्टॉल पर ऊंटनी के दूध से बने पेड़े का चखा स्वाद
बीकानेर, 20 सितंबर। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर.गवई ने शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकऱण की ओर से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए मेगा विधिक सेवा शिविर-2025 का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉल का जायजा भी लिया।
*मुख्य न्यायाधिपति ने एनआरसीसी के स्टॉल पर ऊंटनी के दूध से बने पेड़े का चखा स्वाद
मुख्य न्यायाधीश गवई ने एनआरसीसी की ओर से लगाई गई स्टॉल पर ऊंटनी के दूध से बने पेड़ेे का स्वाद चखा और ऊंटनी के दूध के अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी ली।ज़िले के पंच गौरव को लेकर लगाई गई स्टॉल पर जिलेे के पंच गौरव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि मुख्य न्यायाधिपति गवई को विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर महिलाओं को अन्न प्रासन्न और गोद भराई की रस्म भी निभाई। बीकानेर की प्रसिद्ध उस्ता कला के बारे में भी जाना।
शिविर में देश के मुख्य न्यायाधीश के पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश श्री गवई की सकारात्मक सोच से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है। साथ ही कहा कि हमारे लिए बड़े गौरव के पल हैं कि देश के मुख्य न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित मेगा विधिक सेवा शिविर में पधारे।
इससे पूर्व शिविर में पधारने पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति बी.आर.गवई, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति विजय बिश्नोई, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( रालसा) के अध्यक्ष संजीव प्रकाश शर्मा, हाईकोर्ट जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, जस्टिस विनीत माथुर,जस्टिस श्री इंद्रजीत सिंह, जस्टिस रवि चिरानिया का साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकऱण के सदस्य सचिव हरि ओम अत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी, एमजीएस यूनिवर्सिटी के वीसी मनोज दीक्षित, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, आईजी हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, बार संघ अध्यक्ष विवेेक शर्मा समेत अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इन विभागों की लगाई गई स्टॉल-
मेगा विधिक शिविर में प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण विकास, पंचायती राज,उद्योग, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, वन, श्रम, पशुपालन, कृषि, ऊर्जा, खाद्य के अलावा एनआरसीसी और पंच गौरव को लेकर भी स्टॉल लगाई गई। मंच संचालन कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी संजय पुरोहित और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
0 Comments
write views