बीकानेर : व्यास कॉलोनी में ए.एस.मोबाइल की तीसरी ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को
पहले दिन - धमाकेदार ऑफर्स : ₹149 में ये 3 प्रोडक्ट
यहां After Sales Service of the Product की सुविधा के साथ-साथ इस शोरूम की सबसे बड़ी खासियत यह है
औरों से हटकर सबसे मिलकर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 सितम्बर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : व्यास कॉलोनी में ए.एस.मोबाइल की तीसरी ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को
पहले दिन - धमाकेदार ऑफर्स : ₹149 में ये 3 प्रोडक्ट
बीकानेर। शहरवासियों के लिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और शानदार ठिकाना खुलने जा रहा है। जेएनवी कॉलोनी में ए.एस.मोबाइल की तीसरी ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा, जहां एक ही छत के नीचे मोबाइल की पूरी दुनिया सजी होगी। यहां After Sales Service of the Product की सुविधा के साथ-साथ इस शोरूम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां एप्पल,सैमसंग,मोटोरोला,टेक्नो,रेडमी,वीवो,गूगल पिक्सल सहित तमाम प्रमुख मोबाइल ब्रांड्स के स्मार्टफोन उपलब्ध होंगे,वो भी आम बजट में। यही नहीं, यहां मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर एक्सेसरीज तक की पूरी रेंज मौजूद रहेगी।शोरूम के संचालक मुकेश कुचौरिया और महबूब कादरी ने बताया कि यहां मोबाइल्स के अलावा मार्शल और जेबीएल जैसे नामी ब्रांड्स के स्पीकर्स भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही मोबाइल एक्सचेंज और आसान फाइनेंसिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे ग्राहक बिना डाउन पेमेंट के इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं नये फोन के साथ पुराने फोन भी विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे।
उद्घाटन पर धमाकेदार ऑफर्स
ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि उद्घाटन के दिन खास ऑफर के तहत केवल ₹149 में इयरबड्स, केबल प्रोटेक्टर और वायर वाले इयरफोन दिए जाएंगे। यह ऑफर पहले दिन आने वाले ग्राहकों के लिए एक शानदार सौगात होगा।
जल्द ही एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन भी होंगे उपलब्ध
संचालकों ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में शोरूम पर मोबाइल्स के साथ-साथ एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर जैसे घरेलू उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। त्योहारी सीजऩ को देखते हुए ग्राहकों के लिए कई और विशेष ऑफर्स भी जल्द पेश किए जाएंगे।
बीकानेरवासियों के लिए टेक्नोलॉजी हब
यह शोरूम बीकानेर का पहला ऐसा मल्टी-ब्रांड मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स हब होगा, जहां एक ही स्थान पर ग्राहकों को बेहतर उत्पाद, किफायती दाम और भरोसेमंद सेवा मिलेगी।
0 Comments
write views