Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

राजस्थान जनसुनवाई-रिकॉर्ड : मंत्री गोदारा 13 घंटे 20 मिनट तक करते रहे जनसुनवाई

राजस्थान जनसुनवाई-रिकॉर्ड : मंत्री गोदारा 13 घंटे 20 मिनट तक करते रहे जनसुनवाई 

देर रात 10 बजकर 20 मिनट पर ख़त्म हुई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की जनसुनवाई
सुबह 9 बजे बीकानेर निवास स्थान पर शुरू की थी जनसुनवाई
लगातार 13 घंटे 20 मिनट की जनसुनवाई
















शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
25 सितम्बर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

राजस्थान जनसुनवाई-रिकॉर्ड : मंत्री गोदारा 13 घंटे 20 मिनट तक करते रहे जनसुनवाई 

देर रात 10 बजकर 20 मिनट पर ख़त्म हुई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की जनसुनवाई
सुबह 9 बजे बीकानेर निवास स्थान पर शुरू की थी जनसुनवाई
लगातार 13 घंटे 20 मिनट की जनसुनवाई







https://bahubhashi.blogspot.com

https://bahubhashi.blogspot.com


राजस्थान जनसुनवाई-रिकॉर्ड : मंत्री गोदारा 13 घंटे 20 मिनट तक करते रहे जनसुनवाई 

देर रात 10 बजकर 20 मिनट पर ख़त्म हुई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की जनसुनवाई
सुबह 9 बजे बीकानेर निवास स्थान पर शुरू की थी जनसुनवाई
लगातार 13 घंटे 20 मिनट की जनसुनवाई

विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और नव भारत के निर्माण में जीएसटी 2.0 का होगा बड़ा योगदान- सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

खाद्य मंत्री के निवास स्थान पर दिनभर रहा मेले का सा माहौल, आमजन की लगातार 12 घंटे से ज़्यादा समय तक करते रहे जनसुनवाई

एक-एक परिवादी को अच्छे से सुनकर समस्या का तत्काल समाधान करने में जुटे रहे खाद्य मंत्री

वीडियो देखें 



बीकानेर, 24 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि जीएसटी 2.0 के सुधार देश को विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देंगे। खाद्य मंत्री  गोदारा बुधवार को निवास स्थान पर जनसुनवाई के दौरान मीडिया से मुखातिब थे। उन्होने कहा कि जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ उन्होंने लूणकरणसर के मार्केट में विजिट किया। लोगों में और दुकानदारों में खुशी का माहौल था।  

*''कृषि से संबंधित सामान सस्ता होने से किसानों में भी खुशी का माहौल''*
 गोदारा ने कहा कि आज भी लोग जनसुनवाई में आ रहे हैं तो जीएसटी 2.0 में हुए सुधारों की प्रशंसा कर रहे हैं। दुकानों में व्यापार बढ़ रहा है चीजें सस्ती हो गई हैं। किसान भाई भी खुश हैं कि खेती से जुड़ा सामान भी सस्ता हुआ है। ट्रैक्टरों के सस्ता होने से भी किसान भाइयों में खुशी का माहौल है। दुपहिया और चौपहिया वाहनों से लेकर हर आम जरूरत की चीजों में कीमतों के कम होने से लोगों में खुशी का माहौल है। 

*सुबह 09 बजे से देर रात 09 बजे के बाद भी चलती रही जनसुनवाई*
जनसुनवाई को लेकर खाद्य मंत्री गोदारा ने कहा कि बुधवार सुबह 09 बजे जनसुनवाई शुरू की थी जो रात 08 बजे तक चलेगी । खास बात ये कि श्री गोदारा रात 09 बजे के बाद भी जनसुनवाई करते नज़र आए ।उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में लोग जीएसटी 2.0 में हुए सुधारों से आमजन को मिली राहत को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करने भी आ रहे हैं । साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर पानी, बिजली, सड़क, आवासीय भूखंडों इत्यादि को लेकर समस्याएं लेकर आ रहे हैं ।उनका समाधान संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग काम होने पर धन्यवाद ज्ञापित करने भी आ रहे हैं।  

*नापासर में पानी को लेकर हुआ 27 करोड़ का टेंडर*
नापासर से आए एक डेलिगेशन के राजाराम ओझा,ने बताया कि नापासर में पानी, बिजली से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उन्हें मंत्री जी को बताया है। साथ ही बताया कि पहले हम सड़क निर्माण को लेकर आए थे। वहां 2-3 किलोमीटर डामर सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है। साथ ही कुछ सड़कें बननी प्रस्तावित है। पानी को लेकर 27 करोड़ का टेंडर हुआ है उसका काम भी जल्द शुरू होने वाला है।श्री ओझा ने बताया कि बिजली के संबंध में रोड़ लाइट इत्यादि को लेकर ज्ञापन दिया है उसमें भी जल्द से जल्द काम होने का मंत्री जी ने आश्वासन दिया है। 

*''मंत्री के आने के बाद रामसर गांव का हुआ विकास''*
रामसर से आए डेलिगेशन के सदस्य  रामनिवास कस्वां ने बताया कि मंत्री जी के आने के बाद गांव में बहुत विकास हुआ है। रामसर से नापासर रोड़ बहुत टूटी हुई थी उसका कार्य चल रहा है। रामसर से मूंडसर 6 किलोमीटर की दूरी में से बची हुई 3 किलोमीटर रोड़ भी मंत्री ने स्वीकृत करवा दी । तीन ट्यूबवेल के बाद एक और ट्यूबवेल बन रहा है। गांव में वोल्टेज सुधार को लेकर नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। बिजली के पुराने पोल और तार भी चेंज किए गए हैं। रामसर में जीएसएस मंजूर हो गया है। इन सब को लेकर मंत्री जी का धन्यवाद देने आए हैं। साथ ही गजरूपदेसर 132 केवी से 132 से मूंडसर लाइन मंजूर करवाई थी जो जुड़ी नहीं है उसको जुड़वाने की मांग को लेकर आए हैं।

Post a Comment

0 Comments