bahubhashi.blogspot.com
27 अगस्त 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सादुल कॉलोनी में पांच दिवसीय गौमय हंसमुख गणेश उत्सव
बीकानेर 27 अगस्त 2025 बुधवार
पं स्व लक्ष्मी-रामजी थानवी के निवास श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर शार्दुल कॉलोनी में पांच दिवसीय 23 वां गणेश उत्सव का शुभारम्भ ईको फ्रैंडली गौमय हंसमुख गणेश जी की स्थापना से किया । साधना मोहन थानवी के नेतृत्व में कृतिका, अनिता राजकुमार, कमल, कैलाश आदि ने गणेश जन्मोत्सव मनाते हुए भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी और फूलों व फरियों से सजाया गया है। मोहन थानवी ने बताया कि गौ धन मित्र महेंद्र जोशी से विशेष रूप से गौमय मूर्ति कोबनवाया गया । रविवार की संध्या को निवास प्रांगण में ही गणेश विसर्जन किया जाएगा ।
0 Comments
write views